दक्षिण अफ्रीका में जन्मे बल्लेबाज को मिली न्यूजीलैंड के लिए खेलने की इजाजत, जानिए कैसे

Devon Conway: दक्षिण अफ्रीका में जन्मे डेवोन कॉनवे को आईसीसी ने 28 अगस्त से पहले ही न्यूजीलैंड के लिए खेलने की इजाजत दे दी है, इससे पहले ग्रांट एलियट और नील वैनगर भी दक्षिण अफ्रीका में पैदा होने के बावजूद किवी टीम के लिए खेल चुके हैं

By भाषा | Published: March 31, 2020 03:43 PM2020-03-31T15:43:45+5:302020-03-31T15:43:45+5:30

South African Devon Conway cleared to play for New Zealand | दक्षिण अफ्रीका में जन्मे बल्लेबाज को मिली न्यूजीलैंड के लिए खेलने की इजाजत, जानिए कैसे

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे डेवोन केवॉन को मिली न्यूजीलैंड के लिए मिली खेलने की इजाजत

googleNewsNext
Highlightsकॉनवे ने वेलिंगटन फायरबर्ड्स के लिए चार शतकों की मदद और 72.63 के औसत से 1598 रन बनाएदक्षिण अफ्रीका में जन्मे कॉनवे को आईसीसी द्वारा एक असाधारण परिस्थिति में छूट दी गयी है: आईसीसी

दुबई: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे भारत ए या बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट करियर का आगाज कर सकते है क्योंकि आईसीसी ने उन्हें ‘एडोप्टेड’ देश से खेलने की मंजूरी दे दी। 28 साल के इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड में करियर बनाने के लिए सितंबर 2017 में जोहानिसबर्ग छोड़ दिया था।

आईसीसी ने उन्हें ‘असाधारण परिस्थितियों के तहत’ यह अनुमति दी। इससे उन्हें 28 अगस्त की पात्रता समय सीमा से पहले खेलने की अनुमति मिल गयी।

आईसीसी ने अपने बयान में कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका में जन्मे कॉनवे को आईसीसी द्वारा एक असाधारण परिस्थिति में छूट दी गयी है। इसका मतलब यह है कि अगर न्यजीलैंड ए के भारत दौरे (15 अगस्त से शुरू) या राष्ट्रीय टीम के बांग्लादेश दौरे (12 अगस्त से शुरू) के लिए उन्हें चुना जाता है तो उन्हें 28 अगस्त की समयसीमा से पहले टूर मैचों में खेलने की अनुमति होगी।’’

बाएं हाथ का यह बल्लेबाज शानदार लय में है। न्यूजीलैंड की तीनों घरेलू श्रृंखलाओं में सर्वोच्च स्कोरर बन कर उभरे हैं। कॉनवे ने वेलिंगटन फायरबर्ड्स के लिए चार शतकों की मदद और 72.63 के औसत से 1598 रन बनाए, जिनमें पिछले साल अक्टूबर में कैंटबरी के खिलाफ खेली गई 327 रन की पारी भी शामिल है। अब वह ग्रैंट एलियट और नील वैगनर समेत उन खिलाड़ियों की एलीट लिस्ट में शामिल हो जाएंगे जो दक्षिण अफ्रीका में पैदा होने के बावजूद न्यूजीलैंड के लिए खेले। 

Open in app