SA vs ENG: एंडरसन-ब्रॉड के आगे दक्षिण अफ्रीकी बैटिंग ढही, सस्ते में गिरे 8 विकेट, इंग्लैंड मजबूत स्थिति में

South Africa vs England: इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों का जलवा रहा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 5, 2020 09:42 AM2020-01-05T09:42:38+5:302020-01-05T09:42:38+5:30

South Africa vs England: South Africa made 215 for 8 on day 2, trail by 54 runs | SA vs ENG: एंडरसन-ब्रॉड के आगे दक्षिण अफ्रीकी बैटिंग ढही, सस्ते में गिरे 8 विकेट, इंग्लैंड मजबूत स्थिति में

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने किया केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन दमदार प्रदर्शन

googleNewsNext
Highlightsदक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन बनाए 8 विकेट पर 215 रनइंग्लैंड ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 269 रन बनाए थे

जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा दिन अपने नाम किया। 

दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट खोकर 215 रन बनाए और वह अभी भी इंग्लैंड की पहली पारी के 269 के स्कोर से 54 रन पीछे है। न्यूलैंड्स मैदान की पिच सूखी है और आगे इस पर बैटिंग करना और मुश्किल हो सकता है।  

एल्गर और डुसेन ने बनाए दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक रन

दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 88 रन एल्गर और 68 रन रासी वॉन डर डुसेन ने बनाए। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने 34 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड और सैम कर्रन ने 2-2 विकेट लिए। 

दक्षिण अफ्रीका के ज्यादातर रन चौथे विकेट के लिए डीन एल्गर (88) और रासी वॉन डर डुसेन (68) के बीच हुई 117 रन की साझेदारी से आए। 

लेकिन एल्गर और वॉन डर डुसेन भी अपना दबदबा कायम रखने में असफल रहे, क्योंकि इंग्लैंड ने अपनी शानदार गेंदबाजी से रनों पर अंकुश लगा दिया ता। आखिरकार एल्गर रन गति बढ़ाने की कोशिश में हवा में खेले गए शॉट से आउट हुए। 

दूसरे दिन बेन स्टोक्स की शानदार फील्डिंग भी चर्चा का विषय रही। स्टोक्स ने स्लिप में चार कैच पकड़े, जिनमें से तीन तो हवा में डाइव लगाकर पकड़े गए। इसके अलावा ऑफ स्पिनर डोमिनिक बीज ने भी इंग्लैंड के लिए अहम योगदान दिया और एक छोर से लगातार सधी हुई गेंदबाजी करते हुए 27 ओवरों में 62 रन देकर डीन एल्गर का कीमती विकेट लिया।  

Open in app