ENG vs SA: स्पिनर बेस ने पहली बार झटके पांच विकेट, इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका पर कसा शिकंजा

South Africa vs England: दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के स्पिनर डोमिनेक बेस ने पहली बार झटके 5 विकेट

By भाषा | Published: January 19, 2020 08:28 AM2020-01-19T08:28:15+5:302020-01-19T08:28:15+5:30

South Africa vs England: Dom Bess 5-Wicket Haul Helps England Take Control Of 3rd Test | ENG vs SA: स्पिनर बेस ने पहली बार झटके पांच विकेट, इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका पर कसा शिकंजा

इंग्लैंड ने पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट में कसा दक्षिण अफ्रीका पर शिकंजा

googleNewsNext
Highlightsदक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन बनाए 208/6, इंग्लैंड से अभी 291 रन पीछे इंग्लैंड के लिए स्पिनर डोमिनिक बेस ने पहली बार पारी में पांच विकेट झटक बनाया रिकॉर्ड

पोर्ट एलिजाबेथ: ऑफ स्पिनर डॉम बेस के पहली बार पांच विकेट झटकने से इंग्लैंड ने बारिश से प्रभावित तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बैकफुट पर धकेल दिया। इंग्लैंड की नौ विकट पर 499 रन (घोषित) की पारी के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने दिन का खेल रोके जाने तक छह विकेट पर 208 रन बना लिये।

दक्षिण अफ्रीका अब भी पहली पारी के आधार पर 291 रन से पीछे है जबकि उसके चार विकेट बचे हैं। स्टंप्स के समय विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक 63 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे जबकि उनके साथ क्रीज पर वर्नोन फिलैंडर (27) मौजूद थे। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 54 रन की अटूट साझेदारी हो गयी है। यह श्रृंखला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है जो अभी 1-1 की बराबरी पर है।

डोमिनिक बेस ने बनाया नया रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका ने अब तब अपनी पारी में 82 ओवर खेले हैं और बेस ने 31 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 51 रन देकर शुरुआती पांच विकेट झटके। वह डेरेक अंडरवुड के बाद शुरुआती पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले स्पिन गेंदबाज हैं। अंडरवुड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1974-75 में ऐडिलेड में शुरुआती सात विकेट लिये थे।

दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 60 रन से की और बेस दिन के चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर को कैच आउट कराया। उन्होंने रासी वेन डर डुसे (24) के रूप में अपना पांचवां विकेट लिया। इस समय टीम का स्कोर 109 रन था। एनरिच नोर्जे (18) और कुक ने स्कोर को 154 रन तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर बेन स्टोक्स ने नोर्जे को चलता किया।

कुक को इसके बाद फिलैडर का अच्छा साथ मिला और दोनों ने खेल खत्म होने तक टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। कुक ने 134 गेंद की पारी में अब तक नौ चौके लगाये हैं।

Open in app