SA vs ENG, 3rd Test: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को पारी और 53 रन से रौंदा, सीरीज में 2-1 से बनाई लीड

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 499 रन बनाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 20, 2020 03:22 PM2020-01-20T15:22:29+5:302020-01-20T15:41:07+5:30

South Africa vs England, 3rd Test: England won by an innings and 53 runs | SA vs ENG, 3rd Test: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को पारी और 53 रन से रौंदा, सीरीज में 2-1 से बनाई लीड

SA vs ENG, 3rd Test: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को पारी और 53 रन से रौंदा, सीरीज में 2-1 से बनाई लीड

googleNewsNext

इंग्लैंड ने पोर्ट एलिजाबेथ में साउथ अफ्रीका को पारी और 53 रन से हराकर सीरीज में 2-1 से लीड बना ली है। अब श्रृंखला का आखिरी मुकाबला 24-28 जनवरी के बीच जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 499 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज जैक क्रावले (44) और डॉमिनिक सिबिले (36) ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े।

इसके बाद जो डेनली (25) और कप्तान जो रूट (27) जल्द चलते बने, लेकिन मध्यक्रम में बेन स्टोक्स और ओले पोप ने पांचवें विकेट के लिए 203 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में ला दिया।

स्टोक्स 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 120 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ओले पोप ने 19 बाउंड्री की मदद 135 रन बनाकर नाबाद रहे। इनके अलावा सैम कर्रन (44) और मार्क वुड (42) ने भी टीम के लिए कुछ रन जुटाए। विपक्षी टीम की ओर से केशव महाराज ने 5, जबकि कगीसो रबाडा ने 2 शिकार किए।

इसके जवाब में साउथ अफ्रीक की शुरुआत शानदार रही। सलामी जोड़ी के रूप में डीन एल्गर (35) और पीटर मलान (18) ने 50 रन जुटए, लेकिन इसके बाद युवा स्पिनर डॉमिनिक बीस ने साउथ अफ्रीका को झकझोर दिया।

साउथ अफ्रीका की ओर से क्विंटन डी कॉक ने 63 रन जरूर बनाए, लेकिन टीम सिर्फ 209 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से डॉमिनिक बीस ने 5, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3 शिकार किए।

इंग्लैंड के पास यहां से काफी बड़ी लीड थी, ऐसे में न्यूजीलैंड को फॉलोऑन के लिए उतरना पड़ा। दूसरी पारी में भी साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। आलम ये रहा कि 6 बल्लेबाज 83 रन पर ही पवेलियन लौट गए।

हालांकि से केशव महाराज ने टिककर जरूर खेला, लेकिन डेन पैटरसन के अलावा कोई भी उनका साथ नहीं निभा सका। दोनों बल्लेबाजों के बीच आखिरी विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी जरूर हुई, लेकिन टीम हार को नहीं टाल सकी। इस दौरान जो रूट ने 4, जबकि मार्क वुड ने 3 शिकार किए।

मैच में बने ये रिकॉर्ड्स-

टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर के दौरान सर्वाधिक रन:
28 ब्रायन लारा (466444) बनाम आर रिचर्डसन, जोहान्सबर्ग 2003/04
28 जॉर्ज बेली (462466) बनाम जेम्स एंडरसन, पर्थ 2013/14
28 केशव महाराज (444664b) बनाम जो रूट, पोर्ट एलिजाबेथ 2019/20
27 शाहिद अफरीदी (666621) बनाम हरभजन सिंह, लाहौर 2005/06

बगैर ड्रॉ के सबसे ज्यादा लगातार मैच:
27 - साउथ अफ्रीका (2017-अब तक)*
26 - जिम्बाब्वे (2005-2017)
23 - ऑस्ट्रेलिया (1999-2001)
22 - इंग्लैंड (1884-1892)
22 - ऑस्ट्रेलिया (2001-2003)

इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच मैच में सर्वाधिक कैच (विकेटकीपर के अलावा):
6 - बेन स्टोक्स, केपटाउन 2020
6 - ओले पोप, पोर्ट एलिजाबेथ 2020

एक ही टेस्ट में 6 कैच और सेंचुरी लगाने वाला खिलाड़ी:
फ्रैंक वीले बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 1912
गैरी सोबर्स बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स 1973
मैथ्यू हेडन बनाम श्रीलंका, गॉल 2004
जैक कैलिस बनाम श्रीलंका, केपटाउन 2012
स्टीव स्मिथ बनाम श्रीलंका, कोलंबो 2016
ओले पोप बनाम साउथ अफ्रीका, पोर्ट एलिजाबेथ 2020

Open in app