SA vs Aus: कप्तानी छोड़ने के बाद साउथ अफ्रीकी टी20 टीम में फाफ डु प्लेसिस का वापसी, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला का पहला मैच 21 फरवरी को जोहानिसबर्ग में होगा, जबकि अगले दो मैच पोर्ट एलिजाबेथ (23 फरवरी) और केपटाउन (26 फरवरी) में खेले जाएंगे।

By भाषा | Published: February 18, 2020 09:53 AM2020-02-18T09:53:04+5:302020-02-18T09:53:04+5:30

South Africa vs Australia: Faf du Plessis, Kagiso Rabada recalled in Proteas' 16-member squad for T20I series | SA vs Aus: कप्तानी छोड़ने के बाद साउथ अफ्रीकी टी20 टीम में फाफ डु प्लेसिस का वापसी, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

SA vs Aus: कप्तानी छोड़ने के बाद साउथ अफ्रीकी टी20 टीम में फाफ डु प्लेसिस का वापसी, इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

googleNewsNext
Highlightsपूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी की। कप्तानी छोड़ने की घोषणा करने वाले डु प्लेसिस को क्विंटन डी कॉक की अगुआई वाली 16 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है।

पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस और तेज गेंदबाज कगीसो रबादा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को शुरू हो रही तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी की। सोमवार को कप्तानी छोड़ने की घोषणा करने वाले डु प्लेसिस को क्विंटन डी कॉक की अगुआई वाली 16 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है।

डु प्लेसिस और रबादा दोनों को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाद हुई एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला से आराम दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला का पहला मैच 21 फरवरी को जोहानिसबर्ग में होगा, जबकि अगले दो मैच पोर्ट एलिजाबेथ (23 फरवरी) और केपटाउन (26 फरवरी) में खेले जाएंगे।

टीम इस प्रकार है: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), टेम्बा बावुमा, फाफ डु प्लेसिस, ब्योर्न फोरटुइन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्टजे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगीसो रबादा, तबरेज शम्सी, जॉन जॉन स्मट्स, डेल स्टेन, पीट वेन बिलजोन और रेसी वान डेर दुसेन।

Open in app