दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज पर 108 रन की बढ़त बनायी

By भाषा | Published: June 11, 2021 10:47 PM2021-06-11T22:47:30+5:302021-06-11T22:47:30+5:30

South Africa take a 108-run lead over West Indies | दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज पर 108 रन की बढ़त बनायी

दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज पर 108 रन की बढ़त बनायी

googleNewsNext

ग्रोस आइलेट, 11 जून (एपी) कप्तान क्विंटन डिकॉक की नाबाद 44 रन की पारी से दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां लंच तक पहली पारी में 108 रन की बढ़त हासिल कर ली।

लंच के समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट पर 205 रन था और टीम बड़ी बढ़त की ओर बढ़ रही है।

इससे पहले खेल के शुरूआती दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 97 रन पर सिमट गयी थी और दक्षिण अफ्रीका ने स्टंप्स तक चार विकेट पर 128 रन बना लिये थे।

कल के नाबाद बल्लेबाज रासी वेन डुसेन आज पहले सत्र में आउट होने वाले इकलौते खिलाड़ी रहे। वह 46 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर आउट हुए।

डिकॉक ने इसके बाद वियान मुल्डर (नाबाद 21) के साथ पांचवें विकेट के लिए 43 रन की अटूट साझेदारी की और अब तक की अपनी पारी में पांच शानदार चौके लगाये।

इससे पहले मैच के शुरूआती दिन गुरुवार को लुंगी एनगिडी ने 19 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि एनरिक नोर्जिया ने 35 रन देकर चार विकेट हासिल किये जिससे दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन ही 97 रन पर ढेर कर दिया।

एनगिडी ने अपने करियर में दूसरी बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया। इससे पहले उन्होंने 2018 में भारत के खिलाफ पदार्पण मैच में पांच विकेट लिये थे। वेस्टइंडीज ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी पूरी टीम 40.5 ओवर में आउट हो गयी।

पूर्व कप्तान जैसन होल्डर ने वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक 20 रन बनाये। एक समय उसका स्कोर बिना किसी नुकसान के 24 रन था लेकिन उसने सात ओवर और 11 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये। अपने पहले स्पैल में एक भी विकेट नहीं ले पाने वाले एनगिडी ने छोर बदलने पर सात रन के अंदर पांच विकेट हासिल कर दिये थे।

वेस्टइंडीज की समस्याएं यहीं पर समाप्त नहीं हुई। बल्लेबाज नक्रमाह बोनर को सिर में चोट लगने के कारण हटना पड़ा। अब कीरेन पावेल उनकी जगह लेंगे।

नोर्जिया ने वेस्टइंडीज को शुरुआती झटके दिये। उन्होंने एक समय आठ रन देकर तीन विकेट लिये थे। शाई होप (15), कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (15), बोनर (10) और काइल मायर्स (एक) सभी पहले सत्र में आउट हो गये थे।

दक्षिण अफ्रीका ने भी सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर का विकेट पहले ओवर में गंवा दिया था। कीगन पीटरसन (19) भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये। इसके बाद एडेन मार्कराम और रासी वान डर डुसेन ने तीसरे विकेट के लिये 79 रन जोड़े। मार्कराम दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले 60 रन बनाकर आउट हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app