मुसीबत में क्रिकेट साउथ अफ्रीका, खिलाड़ी संस्था ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के इस्तीफे की मांग की

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर्स संघ पर नस्लवाद, भुगतान के मुद्दे और प्रशासन में दुराचार के आरोप लगे हैं...

By भाषा | Published: October 14, 2020 08:51 PM2020-10-14T20:51:21+5:302020-10-14T20:51:21+5:30

South Africa Might Be Banned From International Cricket Due To Misconduct! | मुसीबत में क्रिकेट साउथ अफ्रीका, खिलाड़ी संस्था ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के इस्तीफे की मांग की

मुसीबत में क्रिकेट साउथ अफ्रीका, खिलाड़ी संस्था ने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के इस्तीफे की मांग की

googleNewsNext

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर्स संघ (एसएसीए) ने बुधवार को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के निदेशक मंडल (बोर्ड आफ डायरेक्टर्स) के सामूहिक इस्तीफे की मांग की क्योंकि देश के खेल, कला एवं संस्कृति मंत्री (डीएसएसी) नथी मथेथवा ने प्रशासन में गतिरोध खत्म करने के लिए सरकार के हस्तक्षेप की घोषणा की है।

सीएसए पर नस्लवाद, भुगतान के मुद्दे और प्रशासन में दुराचार के आरोप लगे हैं जिसने केंद्र सरकार का ध्यान खींचा है। एसएसीए ने बयान में कहा, ‘‘सीएसए निदेशक मंडल में पिछले 18 महीने का संकट ऐसी स्थिति में पहुंच गया है जहां संगठन के संचालन के लिए उनकी क्षमता पर अब भरोसा नहीं रहा।’’

खिलाड़ियो की संस्था ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से प्रतिबंध के डर के कारण भी इस्तीफे की मांग की गई है जो काफी करीब से सदस्यों के कार्यशैली पर नजर रख रहा है।

Open in app