SA vs SL: रबादा की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका 138 पर ढेर, दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में 113 रन से रौंदा

South Africa beat Sri Lanka: दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में खेले गए दूसरे वनडे में श्रीलंका को महज 138 रन के स्कोर पर ढेर करते हुए 113 रन से जोरदार जीत दर्ज की

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 7, 2019 12:05 PM2019-03-07T12:05:38+5:302019-03-07T12:05:38+5:30

South Africa beat Sri Lanka by 113 runs in 2nd ODI, Quinton de Kock, Kagiso Rabada shines | SA vs SL: रबादा की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका 138 पर ढेर, दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में 113 रन से रौंदा

कगीसो रबादा ने 43 रन देकर 3 विकेट झटके

googleNewsNext

कगीसो रबादा की घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को बुधवार को सेंचुरियन में खेले गए दूसरे वनडे में महज 138 रन पर समेटते हुए 113 रन से जोरदार जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 45.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 251 रन बनाए। लेकिन रबादा ने 150 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए 43 रन देकर 3 विकेट झटके और श्रीलंकाई बैटिंग को 138 रन पर समेटने में अहम योगदान दिया। 

क्विंटन डि कॉक ने 70 गेंदों में ठोके 94 रन

उससे पहले क्विंटन डि कॉक ने 70 गेंदों में 17 चौकों और एक छक्के की मदद से 94 रन की आतिशी पारी खेली। लेकिन उनकी इस पारी के बावजूद एक समय 300 के करीब पहुंचती दिख रही दक्षिण अफ्रीकी टीम 251 रन पर ऑल आउट हो गई। डि कॉक को आउट करने वाले तिसारा परेरा ने 26 रन देकर 3 विकेट झटके और दक्षिण अफ्रीका ने अपने आखिरी 6 विकेट महज 31 रन में गंवा दिए।

कगीसो रबादा की घातक गेंदबाजी के आगे 138 पर सिमटा श्रीलंका 

252 रन के लक्ष्य के बचाव में कगीसो रबादा ने दक्षिण अफ्रीका को अपनी घातक गेंदबाजी से मजबूत शुरुआत दिलाई और ओपनर निरोशन डिकवेला (6) को सस्ते में आउट करते हुए अपने 64वें वनडे मैच में अपने 100 विकेट पूरे किए। थोड़ी देर बाद लुंगी एंगीडी ने दूसरे ओपनर अविष्का फर्नांडो (10) को भी बोल्ड कर दिया।

एनरिक नोर्त्जे ने कुसल परेरा (8) को सस्ते में आउट कर दिया। ओशाडा फर्नांडो (31) और कुसल मेंडिस (24) ने चौथे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। लेकिन एनरिक ने फर्नांडो को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। 

इसके बाद रबादा ने अपने दूसरे स्पैल में दो और विकेट झटके। उन्होंने धनंजय डि सिल्वा (15) और अकीला धनंजय (4) को पविलियन की राह दिखाई। अंत में श्रीलंकाई टीम 32.2 ओवर में 138 रन पर सिमट गई। श्रीलंका के लिए ओशाडा फर्नांडो ने सर्वाधिक 31 रन और कुसल मेंडिस ने 24 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगीसो रबादा ने 3, जबकि लुंगी एंगीडी, एनरिक नोर्त्जे और इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट लिए।

इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। तीसरा वनडे 10 मार्च को डरबन में खेला जाएगा।

Open in app