आकाश चोपड़ा ने कहा, 'सौरव गांगुली की टीम विराट कोहली की वर्तमान टेस्ट टीम को हरा देती', चुनी दोनों कप्तानों की प्लेइंग XI

Sourav Ganguly XI vs Virat Kohli XI: पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि सौरव गांगुली की टीम विराट कोहली की वर्तमान टेस्ट टीम को हरा देती

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 2, 2020 03:54 PM2020-07-02T15:54:14+5:302020-07-02T15:54:14+5:30

Sourav Ganguly Team would have defeated Virat Kohli current Test Squad: Aakash Chopra | आकाश चोपड़ा ने कहा, 'सौरव गांगुली की टीम विराट कोहली की वर्तमान टेस्ट टीम को हरा देती', चुनी दोनों कप्तानों की प्लेइंग XI

आकाश चोपड़ा ने की सौरव गांगुली और विराट कोहली की टीमों की तुलना (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsआकाश चोपड़ा ने की सौरव गांगुली और विराट कोहली की टेस्ट टीमों की तुलनाचोपड़ा ने कहा कि गांगुली की टीम और कोहली की टीम का मुकाबला होने पर भारी पड़ती दादा की टीम

पूर्व ओपनर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि सौरव गांगुली की टीम विराट कोहली की वर्तमान टीम को हरा देती। चोपड़ा ने हाल ही में दो अलग युगों की भारतीय टीम की तुलना की और कहा कि सामना होने पर गांगुली की टीम कोहली की टीम पर भारी पड़ती। 

कोहली की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली भारतीय टीम बनी थी। हालांकि कोहली की टीम न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज हार गई थी। चोपड़ा ने कहा कि कोहली की टीम ऑस्ट्रेलिया में जीत के अलावा विदेशी धरती पर प्रभावशाली नहीं रही है।

उन्होंने गांगुली की कप्तानी में भारत की पाकिस्तान में जीत और इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में सीरीज ड्रॉ की ओर इशारा करते हुए कहा कि भारत ने गांगुली की कप्तानी में ही विदेशी धरती पर जीतना सीखा था।

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/virat-kohli/'>विराट कोहली</a> की कप्तानी में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में जीती टेस्ट सीरीज
विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में जीती टेस्ट सीरीज

आकाश चोपड़ा ने बताया गांगुली और कोहली की टीम में कौन पड़ता भारी?

चोपड़ा ने यूट्यूब वीडियो में कहा, 'हम ऑस्ट्रेलिया गए वहां सीरीज ड्रॉ की। हम पाकिस्तान गए और उन्हें हराया। भारत में हमने ऑस्ट्रेलिया से एक सीरीज ड्रॉ की और एक गंवाई। और सौरव गांगुली की टीम ने इंग्लैंड में भी सीरीज ड्रॉ की थी। ये बहुत अच्छई टीम थी, एक टीम जिसने हमें सिखाया कि विदेश में कैसे जीतते हैं।'

उन्होंने कहा, 'विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हराया, भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाली केवल एकमात्र टीम। लेकिन वे दक्षिण अफ्रीका में हारे और इंग्लैंड मे बुरी तरह हारे। साउथ अफ्रीका में वह करीब आए लेकिन सीरीज 2-1 से हार गए।'

सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट इतिहास के महानतम कप्तानों में गिना जाता है (File Photo)
सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट इतिहास के महानतम कप्तानों में गिना जाता है (File Photo)

आकाश चोपड़ा ने चुनी गांगुली और कोहली इलेवन

चोपड़ा ने दोनों कप्तानों की अगुवाई में प्लेइंग इलेवन भी चुनी और खुद को वीरेंद्र सहवाग के साथ गांगुली की टीम में ओपनर चुना। इसके अलावा गांगुली की टीम में सचिन, लक्ष्मण और द्रविड़ जैसे महान खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं कोहली इलेवन में वर्तमान खिलाड़ी शामिल हैं।

सौरव गांगुली XI:

वीरेंद्र सहवाग, आकाश चोपड़ा, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली, पार्थिव पटेल, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, जहीर खान, अजय अगरकर

विराट कोहली XI:

रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी / जसप्रीत बुमराह

Open in app