सौरव गांगुली ने बालकनी से सहारा देकर खड़ा किया तूफान में क्षतिग्रस्त हुआ आम का पेड़, फैंस को आई नेटवेस्ट फाइनल में जश्न की याद

Sourav Ganguly: पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने घर की बालकनी से तूफान में क्षतिग्रस्त हुए आम के पेड़ को सीधा करने की तस्वीर की शेयर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 22, 2020 07:41 AM2020-05-22T07:41:38+5:302020-05-22T07:41:38+5:30

Sourav Ganguly Shares pic of fixing Mango tree from Balcony, reminds fans of 2002 Natwest final | सौरव गांगुली ने बालकनी से सहारा देकर खड़ा किया तूफान में क्षतिग्रस्त हुआ आम का पेड़, फैंस को आई नेटवेस्ट फाइनल में जश्न की याद

सौरव गांगुली अपने घर की बालकनी से क्षतिग्रस्त हुए आम के पेड़ को सीधा करते आए नजर (Pic: Twitter/Sourav Ganguly)

googleNewsNext
Highlightsसौरव गांगुली ने शेयर की कोलकाता स्थित अपने घर में तूफान से क्षतिग्रस्त हुए आम के पेड़ की तस्वीरगांगुली को बालकनी से इस पेड़ को सीधा करते देख फैंस को आई नेटवेस्ट फाइनल के जश्न की याद

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को 2002 नेटवेस्ट सीरीज फाइनल में भारत की जीत के बालकनी में अपनी टीशर्ट उतारकर लहराने के लिए जाना जाता है। दादा ने उस घटना सबसे को अपनी क्षमता का अहसास कराया था। अब एक बार फिर दादा ने बालकनी में कुछ ऐसा किया, जिसकी फैंस के बीच काफी चर्चा हो रही है। 

दरअसल, बुधवार को आए चक्रवाती तूफानी अम्फान ने बंगाल और ओडिशा में भारी तबाई मचाई और सैकड़ों घरों और पेड़ उखड़ गए और अकेले बंगाल में 72 लोगों की मौत हो गई।

सौरव गांगुली ने तूफान में क्षतिग्रस्त हुए आम के पेड़ को किया खड़ा 

इस तूफान में सौरव गांगुली के कोलकाता स्थित घर के बाहर के आम के पेड़ को भी नुकसान पहुंचा। दादा ने अपने घर की बालकनी से इस आम के पेड़ को कुछ अन्य लोगों की मदद से खींचकर उठाने और सीधा करने की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। गांगुली ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'घर में लगे आम के पेड़ को उठाना पड़ा, वापस खींचा गया और फिर से ठीक किया गया, शक्ति अपने उच्चतम स्तर पर।'

फैंस को आई 2002 नेटवेस्ट फाइनल में दादा के जश्न की याद

सौरव गांगुली द्वार इस पोस्ट को शेयर करते ही फैंस ने जमकर कमेंट करना शुरू कर दिया और एक फैन तो लिखा, दादा, एक और बालकनी, एक और ताकत का प्रदर्शन। #Natwest_Final'

नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में 13 जुलाई 2002 को युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने भारतीय मिडिल ऑर्डर ढहने के बावजूद शानदार पारियां खेलते हुए टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 326 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यादगार खिताबी जीत दिलाई थी। 

इस जीत के बाद भारतीय कप्तान गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी शर्ट उतारकर लहराई थी।

हालांकि गांगुली को शर्ट उतारने का कोई पछतावा नहीं है और उन्होंने कहा कि ये सब जुनून के एक पल से हुआ, लेकिन उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह तब थोड़े शर्मिंदा हुए थे जब उनकी बेटी ने उनके शानदार जश्न की वीडियो फुटेज देखी थी।

Open in app