सौरव गांगुली का ऐलान, कोच रवि शास्त्री को मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी

गांगुली ने कहा कि शास्त्री कोच के तौर पर अच्छा कर रहे हैं हालांकि भारतीयों को वैश्विक टूर्नामेंट की अंतिम बाधा नहीं कर पाने की समस्या को दूर करने की जरूरत है।

By भाषा | Published: November 1, 2019 09:06 AM2019-11-01T09:06:48+5:302019-11-01T09:06:48+5:30

Sourav Ganguly Says Will Create System Where Ravi Shastri Is More Involved In NCA | सौरव गांगुली का ऐलान, कोच रवि शास्त्री को मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी

सौरव गांगुली का ऐलान, कोच रवि शास्त्री को मिलेगी ये बड़ी जिम्मेदारी

googleNewsNext
Highlightsटी20 विश्व कप 2021 तक है रवि शास्त्री का कॉन्ट्रैक्ट।गांगुली बोले- कोच के तौर पर अच्छा काम कर रहे शास्त्री।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा कि सीनियर टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को कहा जायेगा कि जब तक वह कोच हैं तब तक वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में प्रतिभाओं को निखारने में ज्यादा योगदान दें। शास्त्री का नया अनुबंध 2021 विश्व टी20 तक का है लेकिन उनके करार की शर्तों में 10 करोड़ रुपये के सालाना वेतन के साथ केवल भारतीय टीम के साथ काम करना शामिल है।

गांगुली ने ईडन गार्डन्स पर कहा, ‘‘हम ऐसी व्यवस्था भी बनायेंगे जिसमें रवि को एनसीए के साथ ज्यादा योगदान करने के लिये कहा जाएगा, जब तक वह कोच हैं। हम इसे एक अच्छा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाएंगे। हमारे पास राहुल द्रविड़ हैं, पारस म्हाम्ब्रे और भरत अरूण भी हैं।’’

गांगुली ने कहा कि शास्त्री कोच के तौर पर अच्छा कर रहे हैं हालांकि भारतीयों को वैश्विक टूर्नामेंट की अंतिम बाधा नहीं कर पाने की समस्या को दूर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने टीम के साथ अच्छा किया है। वह अगले दो वर्षों तक हमारे साथ रहेंगे। जैसा कि मैंने कहा कि भारत को एक विश्व (आईसीसी) टूर्नामेंट जीतने की जरूरत है। उनमें काबिलियत है।’’

गांगुली ने कहा, ‘‘वे 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचे थे जिसमें वे पाकिस्तान से हार गये और फिर वे विश्व कप सेमीफाइनल में हार गये। यह टीम अच्छी है और उसे सिर्फ अंतिम बाधा पार करने की जरूरत है।’’

Open in app