बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली बोले आईपीएल होगा, इरफान पठान हुए खुश, कह दी ये बात...

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अगले महीने टी20 विश्व कप पर फैसला करने जा रहा है...

By भाषा | Published: June 17, 2020 05:12 PM2020-06-17T17:12:24+5:302020-06-17T17:12:24+5:30

Sourav Ganguly saying IPL will happen at some stage is great news for all cricketers: Irfan Pathan | बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली बोले आईपीएल होगा, इरफान पठान हुए खुश, कह दी ये बात...

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली बोले आईपीएल होगा, इरफान पठान हुए खुश, कह दी ये बात...

googleNewsNext
Highlightsकोरोना के चलते टी20 विश्व कप पर संकट।आईपीएल के लिए 26 सितंबर से आठ नवंबर तक की तारीख पर विचार।गांगुली का यह कहना कि आईपीएल होगा, अच्छी खबर: पठान

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का इस साल आईपीएल आयोजित करने का बयान क्रिकेटरों के लिये बड़ा आश्वासन लेकर आया है और साथ ही उन्हें लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप होना काफी मुश्किल होगा।

गांगुली ने राज्य संघों को लिखे पत्र में आईपीएल की मेजबानी की इच्छा बतायी है जिससे इसके आयोजन की संभावना काफी बढ़ गयी है। साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) भी इस बात पर जोर दे रहा है कि कोविड-19 महामारी के चलते इस साल टी20 विश्व कप के आयोजन की संभावना नहीं दिखती।

पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ शो में कहा, ‘‘मैंने कल वो बयान पढ़ा कि वे आईपीएल आयोजित कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हर कोई ऐसा होते हुए देखना चाहता है।’’

पठान का मानना है कि कोरोना वायरस पाबंदियों के कारण टी20 विश्व कप का आयोजन साजो सामान के हिसाब से मुश्किल लगता है। उन्होंने कहा, ‘‘कई लोग आस्ट्रेलिया में विश्व कप होने के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में नियमों का काफी सख्ती से पालन किया जाता है। भले ही यह छोटा सा ही नियम क्यों न हो, वे इसके हिसाब से ही चलते हैं। वे हर हालात का ध्यान रखते हैं। पृथकवास के साथ मैच कराना, बहुत मुश्किल दिखता है।’’

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार बीसीसीआई ने आईपीएल के 13वें चरण के लिये 26 सितंबर से आठ नवंबर तक की तारीख पर विचार किया है। पठान ने कहा, ‘‘इस संबंध में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का बयान कि आईपीएल का आयोजन किसी समय होगा, यह भारतीय क्रिकेटरों के लिये ही नहीं बल्कि दुनिया भर के खिलाड़ियों के लिये अच्छी खबर है। मैं भी इसके लिये उत्साहित हूं। इसने सभी क्रिकेटरों को भरोसा दिया है।’’

Open in app