10 ट्वीट, 2 जिफ, सौरव गांगुली और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के बीच सोशल मीडिया में हुई मजेदार भिड़ंत

Sourav Ganguly, Nasser Hussain: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अपने पहले टेस्ट डेब्यू की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की, जिस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के बीच हुई तीखी भिड़ंत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 20, 2020 12:57 PM2020-06-20T12:57:38+5:302020-06-20T12:57:38+5:30

Sourav Ganguly Reply Leaves Ex-England Captain Nasser Hussain In Splits | 10 ट्वीट, 2 जिफ, सौरव गांगुली और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के बीच सोशल मीडिया में हुई मजेदार भिड़ंत

सौरव गांगुली ने अपने डेब्यू टेस्ट शतक की तस्वीर पर नासिर हुसैन से की सोशल मीडिया पर रोचक भिड़ंत (Instagram)

googleNewsNext
Highlightsसौरव गांगुली ने 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में किया था अपना पहला टेस्ट डेब्यूसौरव गांगुली ने अपने पहले ही टेस्ट में जड़ा था शतक, यादगार पल बताते हुए शेयर की तस्वीर

पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार को ट्विटर पर अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ पल, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में अपने टेस्ट डेब्यू की तस्वीरं शेयर कीं।

गांगुली ने अपने पहले ही टेस्ट में ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर शतक जड़ने की तस्वीरों का कोलाज शेयर किया। जहां फैंस इस पोस्ट को देखकर जहां भावुक हो गए तो वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने गांगुली की टांग खींचने की कोशिश की।

नासिर हुसैन ने की गांगुली की पोस्ट पर टांग खींचने की कोशिश

गांगुली की पहले टेस्ट शतक की तस्वीर पर नासिर हुसैन ने लिखा, 'उस हफ्ते आपकी गेंदबाजी कोई तस्वीर नहीं है।' 

इसके बाद सौरव गांगुली ने भी नासिर हुसैन को शानदार अंदाज में जवाब दिया और लिखा, 'मैं हमेशा अपने दोस्तों की सुरक्षा करता हूं।'

गांगुली के जवाब से नासिर हुसैन अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इसके बाद गांगुली और हुसैन के बीच सोशल मीडिया पर मजेदार भिड़ंत का सिलसिला चल पड़ा।

गांगुली ने इसके बाद नासिर हुसैन के साथ हाथों में नेटवेस्ट ट्रॉफी थामे हुए तस्वीर शेयर की हुसैन को टैग करते हुए पूछा, 'हाय नैस, ये तस्वीर कब ली गई थी...बढ़ती उम्र के साथ याददाश्त खो रहा हूं, मेरे दोस्त की मदद की जरूरत है।'

इसके बाद नासिर हुसैन द्वारा जिफ के साथ दिए गए कुछ जवाबों के बाद गांगुली ने उनकी तारीफ की। इनमें से एक जवाब में नासिर ने लिखा कि वह शायद उस समय टॉस के लिए गांगुली का इंतजार कर रहे थे, जो गांगुली को बहुत पसंद आया।

सौरव गांगुली ने भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू 1996 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ किया था और अपने पहले ही टेस्ट में शतक जमाया था।

गांगुली ने अपने टेस्ट करियर में 113 मैचों में 42 के औसत से 7212 रन बनाए थे।

Open in app