सौरव गांगुली ने किया अपने आखिरी टेस्ट में धोनी द्वारा कप्तानी सौंपने को याद, कहा, 'ये हैरानी भरा था, इसकी उम्मीद नहीं की थी'

Sourav Ganguly, MS Dhoni: सौरव गांगुली ने 2008 में ऑस्ट्रेलिया खिलाफ नागपुर टेस्ट में अपने विदाई मैच के दौरान धोनी द्वारा कप्तानी सौंपे जाने को हैरानी भरा बताया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 11, 2020 11:43 AM2020-07-11T11:43:05+5:302020-07-11T11:54:42+5:30

Sourav Ganguly recalls when MS Dhoni handed him captaincy during his farewell Test | सौरव गांगुली ने किया अपने आखिरी टेस्ट में धोनी द्वारा कप्तानी सौंपने को याद, कहा, 'ये हैरानी भरा था, इसकी उम्मीद नहीं की थी'

सौरव गांगुली ने अपने आखिरी टेस्ट में धोनी द्वारा उन्हें बागडौर सौंपने को बताया हैरानी भरा (Twitter)

googleNewsNext
Highlights'वह (कप्तानी सौंपना) थोड़ा हैरानी भरा था, मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी: सौरव गांगुलीमेरा दिमाग रिटायरमेंट पर था, मुझे नहीं पता कि मैंने उन 3-4 ओवरों में क्या किया: गांगुली

पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि उनके आखिरी इंटरनेशनल मैच के दौरान जब एमएस धोनी ने उन्हें बागडोर सौंपी थी तो ये हैरानी भरा था।

गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2008 में नागपुर टेस्ट से पहले ही ऐलान कर दिया था ये उनका आखिरी मैच होगा। गांगुली जब मैदान पर आए तो साथी खिलाड़ियों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था। खेल के आखिरी हिस्से के दौरान धोनी ने उन्हें टीम की कप्तानी भी करने को कहा था।

गांगुली ने किया आखिरी मैच में धोनी द्वारा कप्तानी सौंपने को याद

गांगुली ने बीसीसीआई की वेबसाइट पर भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल से उनके चैट शो 'ओपन नेट्स विद मंयक' के एक हालिया एपिसोड में कहा, 'मेरा आखिरी टेस्ट मैच नागपुर में था। ये आखिरी दिन का आखिरी सेशन था। मैं विदर्भ स्टेडियम में कदम रख रहा था। वे (मेरे साथी खिलाड़ी) मेरे बगल में खड़े हए गए और मुझे मैदान में घुसने दिया।' 

उन्होंने कहा, 'वह (कप्तानी सौंपना) थोड़ा हैरानी भरा था, मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी। लेकिन एमएस धोनी तो एमएस धोनी हैं, वह अपनी कप्तानी की तरह ही आश्चर्य से पूरी तरह भरे हैं। हम टेस्ट मैच जीत रहे थे और मेरा दिमाग रिटायरमेंट पर था। मुझे नहीं पता कि मैंने उन 3-4 ओवरों में क्या किया।'

भारत ने उस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया पर 172 रन से जोरदार जीत दर्ज की थी, जिससे गांगुली को इंटरनेशनल क्रिकेट से विजयी विदाई मिली।

सौरव गांगुली ने अपने 16 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए 11 टेस्ट में 7212 रन और 311 वनडे में 11363 रन बनाए।

Open in app