बीसीसीआई अध्यक्ष पद के बाद सौरव गांगुली को मिली एक और बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय टीम की कप्तानी के बाद सौरव गांगुली फिलहाल बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभाल रहे हैं...

By भाषा | Published: July 5, 2020 06:51 PM2020-07-05T18:51:57+5:302020-07-05T18:54:10+5:30

Sourav Ganguly named as one of the ATK-Mohun Bagan directors | बीसीसीआई अध्यक्ष पद के बाद सौरव गांगुली को मिली एक और बड़ी जिम्मेदारी

बीसीसीआई अध्यक्ष पद के बाद सौरव गांगुली को मिली एक और बड़ी जिम्मेदारी

googleNewsNext

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली को एटीके और मोहन बागान को विलय कर बनी इंडियन सुपर लीग की नयी टीम का एक निदेशक नामित किया गया है। मोहन बागान क्लब में 80 प्रतिशत की हिस्सा हासिल करने वाले चेयरमैन संजीव गोयनका के नेतृत्व में 10 जुलाई को बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें क्लब के नाम, जर्सी और लोगो (प्रतीक चिन्ह) को अंतिम रूप दिया जाएगा।

टीम के सह-मालिक और एक निदेशक उत्सव पारेख ने बताया, ‘‘गांगुली टीम के सह-मालिकों में से एक हैं और निदेशक बनने के शत प्रतिशत पात्र हैं। हम टीम का नाम, जर्सी और लोगो को अंतिम रूप देने के लिए पहली बार 10 जुलाई को मिलेंगे।’’

पिछले महीने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के साथ पंजीकरण के समय, 'एटीके-मोहन बागान प्राइवेट लिमिटेड' ने पांच सदस्यों का नाम दिया था जिसमें एटीके के सह-मालिक उत्सव पारेख, मोहन बागान के श्रीनॉय बोस एवं देबाशीष दत्ता और दो अन्य सदस्यों गौतम रे और संजीव मेहरा का नाम था।

पारेख ने रविवार को कहा, ‘‘यह केवल औपचारिकता थी जो आधिकारिक तौर पर उद्यम शुरू करने के लिए एक कागजी कार्रवाई है। हमने उस समय गोयनका (टीम के प्रमुख मालिक) को भी बोर्ड का हिस्सा नहीं बनाया था। हमने अब गोयनका और गांगुली को इसमें शामिल किया है।’’

इस विलय से पहले, एटीके ने तीन बार आईएसएल खिताब जीता था जबकि मोहन बागान ने दो बार आई-लीग चैम्पियन रही है।

Open in app