'मैच के दौरान नहा रहे थे वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली को बैटिंग के लिए उतरना पड़ा था', आकाश चोपड़ा ने सुनाया रोचक किस्सा

VVS Laxman, Sourav Ganguly: आकाश चोपड़ा ने 2007 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए केपटाउन टेस्ट में वीवीएस लक्ष्मण को लेकर एक रोचक किस्सा साझा किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 26, 2020 11:11 AM2020-08-26T11:11:48+5:302020-08-26T11:11:48+5:30

Sourav Ganguly Had to Go Out to Bat Since VVS Laxman was taking bath: Aakash Chopra | 'मैच के दौरान नहा रहे थे वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली को बैटिंग के लिए उतरना पड़ा था', आकाश चोपड़ा ने सुनाया रोचक किस्सा

2007 केपटाउन टेस्ट में लक्ष्मण के नहाने चले जाने पर गांगुली को बैटिंग के लिए उतरना पड़ा था (Twitter)

googleNewsNext
Highlights2007 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले गए टेस्ट में लक्ष्मण को लेकर हुआ था मजेदार वाकयामैच के दौरान जब भारत की बैटिंग चल रही थी तो लक्ष्मण नहाने चले गए और गांगुली को बैटिंग के लिए उतरना पड़ा

पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने 2007 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में हुए एक मजाकिया घटना का जिक्र किया। ये घटना दूसरी पारी में तब हुई जब दोनों ओपनर वसीम जाफर और वीरेंद्र सहवाग जल्दी आउट हो गए। सचिन तेंदुलकर, अगले बल्लेबाज थे, जिन्हें बाहर आने में देर हुई, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने इस घटना की शिकायत अंपायर से की।  

अंपायर ने हालांकि स्मिथ को आश्वस्त किया कि देरी तकनीकी मुद्दे की वजह से हुई थी। इस बीच ड्रेसिंग रूम के अंदर काफी गहमा-गहमी हो रही थी। 

नेटवर्क 18 की रिपोर्ट के मुताबिक आकाश चोपड़ा ने फेसबुक पर पोस्ट अपने एक हालिया वीडियो में कहा, 'कहा जाता है कि काम ही पूजा है और क्रिकेटरों के लिए काम है खेलना, इसलिए वही हमारी पूजा बन जाती है। किसी के लिए हो या नहीं लेकिन वीवीएस लक्ष्मण के लिए क्रिकेट किसी पूजा से कम नहीं था। और किसी भी प्रार्थना से पहले नहाना आवश्यक होता है।'

'मैच के दौरान नहाने चले गए थे वीवीएस लक्ष्मण, गांगुली को बैटिंग के लिए पड़ा था उतरना'

चोपड़ा ने कहा, 'इसलिए वीवीएस ने अपना तौलिया उठाया और नहाने के लिए सीधे ड्रेसिंग रूम शावर में गए। हम साउथ अफ्रीका के खूबसूरत केपटाउन मैदान में खेल रहे थे। भारतीय ड्रेसिंग रूम की स्थिति बुरी हो चुकी थी क्योंकि सहवाग और वसीम जाफर पहले ही पविलियन लौट चुके थे।'

चोपड़ा ने कहा, सचिन तेंदुलकर जो बैटिंग के लिए तैयार थे, उन्होंने अपना बैट उठाया और मैदान में गए। लेकिन चौथे अंपायर ने सचिन को बताया कि वह उस समय बैटिंग नहीं कर सकते क्योंकि वह तीसरे दिन कुछ समय के लिए मैदान से बाहर थे इस आधर पर वह 5 मिनट के बाद ही बैटिंग कर सकते थे।

2007 के केपटाउन टेस्ट में लक्ष्मण के नहाने चले जाने से हुआ था मजेदार वाकया (File Pic)
2007 के केपटाउन टेस्ट में लक्ष्मण के नहाने चले जाने से हुआ था मजेदार वाकया (File Pic)

'लक्ष्मण नहा रहे थे, दादा हड़बड़ी में बैटिंग के लिए हुए थे तैयार'

चोपड़ा ने आगे कहा, 'अब क्योंकि वीवीएस नहा रहे थे, तो दादा ही बैटिंग के लिए बचे थे। सौरव गांगुली बैटिंग के लिए तैयार नहीं थे। इसलिए कोई दादा को शर्ट दे रहा था, कोई ट्राउजर दे रहा था और एक अन्य व्यक्ति बैट दे रहा था। दो खिलाड़ी उन्हें पैड पहना रहे थे।'

चोपड़ा ने कहा, 'इस जल्दबाजी में, आखिरकार दादा को मैदान में उतरना पड़ा। और लक्ष्मण शावर से मुस्कुराते हुए बाहर आ रहे छे। वीवीएस भाई, आपकी बैटिंग और बिना पिच पर गए ही चली भी गई। क्रिकेट इतिहास में ऐसा कुछ पहली बार हुआ होगा।'

आकाश चोपड़ा ने कहा, 'वीवीएस को बाद में निश्चित तौर पर डांट पड़ी होगी क्योंकि सौरव ऐसी चीजें बिल्कुल नहीं पसंद करते। लेकिन फिर वीवीएस को कोई डांट नहीं सकता, ये भी एक रोचक बात है।'
 

Open in app