Sourav Ganguly Birthday: गांगुली ने पाकिस्तानी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए ठोके थे 141 रन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेयर किया Video

Sourav Ganguly Birthday: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बर्थडे पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेयर किया 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ ऐडिलेड में खेली गई 141 रन की पारी का वीडियो

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 8, 2020 05:09 PM2020-07-08T17:09:29+5:302020-07-08T17:09:29+5:30

Sourav Ganguly Birthday: Cricket Australia shares video of Ex-India captain Knock vs Pakistan | Sourav Ganguly Birthday: गांगुली ने पाकिस्तानी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए ठोके थे 141 रन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेयर किया Video

सौरव गांगुली ने 2000 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी 141 रन की जोरदार पारी (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेयर किया सौरव गांगुली का पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 141 रन की पारी का वीडियोसौरव गांगुली ने अपनी 141 रन की पारी में 12 चौके और एक छक्का जड़ा था, भारत को मिली थी जीत

सौरव गांगुली, पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली बुधवार (08 जुलाई) को 48 साल के हो गए। दुनिया भर के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। 

गांगुली के जन्मदिन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सौरव गांगुली की 2000 में ऑस्ट्रेलिया में तीन देशों के टूर्नामेंट के दौरान ऐडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ खेली 141 रन की जोरदार पारी का वीडियो शेयर करते हुए दादा को खास अंदाज में बर्थडे विश किया।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खास अंदाज में किया सौरव गांगुली को बर्थडे विश

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सौरव गांगुली को हैपी बर्थडे! जिन्होंने 2000 में ऐडिलेड में वसीम अकरम, शोएब अख्तर और सकलैन मुश्ताक से सजे आक्रमण के खिलाफ 141 रन बनाए थे।'

गांगुली के शानदार शतक से भारत ने 2000 में ट्राई नेशन सीरीज में दर्ज की थी जीत

उस मैच में सचिन तेंदुलकर भारत की कप्तानी कर रहे थे और गांगुली ने पारी की शुरुआत की थी, और 141 रन की पारी खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। गांगुली ने अपनी दमदार पारी में 12 चौके और एक छक्क जड़ा था।

गांगुली के शतक की मदद से भारत ने पाकिस्तान के सामने 268 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 219 रन पर सिमट गई थी और लक्ष्य से 48 रन दूर रह गई थी।

गांगुली ने उस ट्राई नेशन सीरीज में 50 से ज्यादा की औसत से 356 रन बनाए थे।

बाएं हाथ के बल्लेबाज गांगुली ने अपने 16 साल लंबे इंटरनेशनल करियर में 113 टेस्ट खेले जबकि 311 वनडे में 22 शतकों की मदद से 11 हजार से ज्यादा रन बनाए।

Open in app