अर्जुन तेंदुलकर ने एक ही ओवर में पिटवा दिए 16 रन, कप्तान ने दोबारा नहीं सौंपी गेंदबाजी

SoBo SuperSonics vs Aakash Tigers MWS: सुपर सॉनिक की पारी का चौथा ओवर अर्जुन तेंदुलकर को सौंपा गया, जिसमें उन्होंने 16 रन (3 चौके, 2 सिंगल और 1 डबल) पिटवा दिए, जिसके बाद उन्हें फिर से गेंदबाजी नहीं सौंपी गई।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 19, 2019 01:56 PM2019-05-19T13:56:13+5:302019-05-19T13:56:13+5:30

SoBo SuperSonics vs Aakash Tigers MWS: Arjun Tendulkar poor performance in Mumbai Premier League match | अर्जुन तेंदुलकर ने एक ही ओवर में पिटवा दिए 16 रन, कप्तान ने दोबारा नहीं सौंपी गेंदबाजी

अर्जुन तेंदुलकर ने एक ही ओवर में पिटवा दिए 16 रन, कप्तान ने दोबारा नहीं सौंपी गेंदबाजी

googleNewsNext

मुंबई प्रीमियर लीग-2019 में 18 मई को सोबो सुपर सॉनिक और आकाश टाइगर्स एमडब्लूएस के बीच वानखेड़े में मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे ने अर्जुन तेंदुलकर बेहतरीन प्रदर्शन करने से चूक गए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर सॉनिक की शुरुआत ठीक-ठाक रही। कप्तान जय गोकुल बिस्ता और हर्ष टांक ने पहले विकेट के लिए 32 रन टीम के खाते में जोड़े। बिस्ता ने 13, जबकि हर्ष ने 23 रन की पारी खेली। इनके आउट होते ही टीम लड़खड़ानी शुरू हो गई। आलम ये रहा कि आधी टीम 84 रन तक पवेलियन लौट चुकी थी। हालांकि पराग खानपुरकर ने 45, जबकि खेजेर डिफेडर ने नाबाद 33 रन बना टीम को 143/6 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। 

विपक्षी टीम की ओर से निहाल केटकधोंड को 3 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा धवल कुलकर्णी, डिसूजा और सलमान खान को 1-1 सफलता हाथ लगी। पारी का चौथा ओवर अर्जुन तेंदुलकर को सौंपा गया, जिसमें उन्होंने 16 रन (3 चौके, 2 सिंगल और 1 डबल) पिटवा दिए, जिसके बाद उन्हें फिर से गेंदबाजी नहीं सौंपी गई।

टारगेट का पीछा करते हुए टाइगर्स को अर्जुन तेंदुलकर के रूप में जल्द पहला झटका लग गया। अर्जुन 8 गेंदों में महज 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि इस दौरान उन्होंने 2 छक्के जरूर लगाए, लेकिन टिककर नहीं खेल सके। इसके बाद कौश्तुभ पवार ने आकर्षित गोमेल के साथ टीम को संभालने की कोशिश की। कौश्तुभ 22, जबकि आकर्षित 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे, लेकिन टीम 7 विकेट खोकर 133 से ज्यादा नहीं बना सकी। सुपर सॉनिक की ओर से ध्रुमिल माटकर ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। वहीं रोहन राजे, डिफेडर, पराग और दीपक सेठी ने 1-1 सफलता हासिल की।

Open in app