स्मृति मंधाना ने बताया अपना फ्यूचर प्लान, कहा- कैसे अपने खेल में जोड़ना चाहती हैं और अधिक 'पावर'

भारतीय ओपनर और वनडे में विश्व की नंबर एक महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद अपने खेल में लगातार सुधार करके उसे अधिक दमदार बनाना चाहती हैं।

By भाषा | Published: July 17, 2019 09:35 AM2019-07-17T09:35:59+5:302019-07-17T09:35:59+5:30

Smriti Mandhana wants to add more power | स्मृति मंधाना ने बताया अपना फ्यूचर प्लान, कहा- कैसे अपने खेल में जोड़ना चाहती हैं और अधिक 'पावर'

स्मृति मंधाना ने बताया अपना फ्यूचर प्लान, कहा- कैसे अपने खेल में जोड़ना चाहती हैं और अधिक 'पावर'

googleNewsNext
Highlightsस्मृति मंधाना अब अपनी बल्लेबाजी पर काम कर रही है।मंधाना अपने खेल में लगातार सुधार कर उसे अधिक दमदार बनाना चाहती हैं।

नई दिल्ली, 16 जुलाई। भारतीय ओपनर और वनडे में विश्व की नंबर एक महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद अपने खेल में लगातार सुधार करके उसे अधिक दमदार बनाना चाहती हैं। बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस शिविर में समय बिताने के बाद मंधाना अब अपनी बल्लेबाजी पर काम कर रही है।

मंधाना ने मंगलवार को अर्जुन पुरस्कार हासिल करने के बाद कहा, ‘‘फिटनेस शिविर अच्छा रहा। आखिरकार हमें एक - दो साल बाद एक महीने के विश्राम का समय मिला। फिटनेस शिविर में आकर वापसी करना अच्छा रहा। यह हमारे लिए बहुत जरूरी था, क्योंकि अगले आठ महीने काफी व्यस्त हैं और उसके लिए हमें शारीरिक रूप से तैयार रहना होगा।’’

अपनी बल्लेबाजी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं और कोच रमन सर मेरे खेल के बारे में काफी चर्चा कर रहे हैं। मैं कैसे टी20 क्रिकेट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी बन सकती हूं, कैसे मैं अपने खेल में अधिक ‘पावर’ जोड़ सकती हूं। मुझे अब भी लगता है कि इस मोर्चे पर मुझे सुधार करने की जरूरत है। ’’

मंधाना ने कहा, ‘‘आपको सुधार करते रहना होगा कि क्योंकि अन्य टीमें भी आप पर निगाह रख रही है। मैं नए शॉट जोड़ने पर नहीं बल्कि मैं उसी लेंथ की गेंद को अलग अलग स्थानों पर खेलने पर ध्यान दे रही हूं।’’

Open in app