इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल सकेंगी हरमनप्रीत, टी20 में मंधाना को सौंपी गई कप्तानी

कौर की अनुपस्थिति में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगी, जिसमें वनडे कप्तान मिताली राज भी शामिल हैं। मध्यक्रम की बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति और प्रिया पूनिया ने टीम में वापसी की है।

By भाषा | Published: February 25, 2019 09:06 PM2019-02-25T21:06:32+5:302019-02-25T21:06:32+5:30

Smriti Mandhana to captain India in T20 series against England | इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल सकेंगी हरमनप्रीत, टी20 में मंधाना को सौंपी गई कप्तानी

इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल सकेंगी हरमनप्रीत, टी20 में मंधाना को सौंपी गई कप्तानी

googleNewsNext

टखने की चोट से उबर रही भारतीय महिला टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में नहीं खेल पाएंगी। चोटिल होने के कारण हरमनप्रीत को तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के लिये भी टीम में नहीं चुना गया था। 

कौर की अनुपस्थिति में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगी, जिसमें वनडे कप्तान मिताली राज भी शामिल हैं। मध्यक्रम की बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति और प्रिया पूनिया ने टीम में वापसी की है। आक्रामक बल्लेबाज भारतीय फुलमाली और बायें हाथ की तेज गेंदबाज कोमल जांजाद टीम में शामिल दो नये चेहरे हैं। टी20 श्रृंखला का पहला मैच चार मार्च, दूसरा सात मार्च और तीसरा नौ मार्च को खेला जाएगा। सभी मैच गुवाहाटी में होंगे।

भारतीय महिला टी20 टीम इस प्रकार है : स्मृति मंधाना (कप्तान), मिताली राज, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेट कीपर), भारती फुलमाली, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, कोमल ज़ांज़ाद, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देओल। 

Open in app