स्मृति मंधाना ने किया खुलासा, 'पांच दिन में 200 से 2.99 लाख हो गए फॉलोअर, तो लगा 'पागल हो गए लोग'

Smriti Mandhana: भारतीय महिला टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने कहा है कि 2017 वीमेंस वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन के बाद उनकी टीम की लोकप्रियता में तेजी से इजाफा हुआ

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 12, 2020 03:50 PM2020-03-12T15:50:17+5:302020-03-12T15:50:17+5:30

Smriti Mandhana reveals how she reacted after her followers increased rapidly during women's world cup 2017 | स्मृति मंधाना ने किया खुलासा, 'पांच दिन में 200 से 2.99 लाख हो गए फॉलोअर, तो लगा 'पागल हो गए लोग'

स्मृति मंधाना ने बताया कि 2017 वीमेंस वर्ल्ड कप के बाद तेजी से बढ़ी महिला टीम की लोकप्रियता (File Photot)

googleNewsNext
Highlightsभारतीय महिला टीम को 2017 के वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड से मिली थी 9 रन से शिकस्तभारतीय टीम हाल ही में वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी है

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को असली पहचान 2017 के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने के बाद मिली। मिताली राज की कप्तानी में भारतीय टीम 2017 के 50 ओवर वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड के हाथों 9 रन से करीबी शिकस्त की वजह से खिताब जीतने से चूक गई थीं।

लेकिन इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के दमदार खेल ने कुछ खिलाड़ियों को रातोंरात स्टार बना दिया था। इनमें वर्तमान टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर और ओपनर स्मृति मंधाना के नाम प्रमुख हैं। 

मंधाना ने हाल ही में एक चैट शो में बताया कि कैसे 2017 वर्ल्ड कप के बाद कैसे भारतीय महिला टीम और खुद उनकी उनकी लोकप्रियता एकदम से बढ़ गई थी। 

मंधाना ने बताया, जब 5 दिन में बढ़ गए 2.99 लाख फॉलोअर

मंधाना ने क्रिकबज के शो Spicy Pitch में कहा, 'मेरा ट्विटर डिलीट हो गया था और मुझे नहीं पता था कि इंस्टाग्राम क्या है। मुझे बस ये पता था कि एक दिन मेरे 200 फॉलोअर थे और पांच दिनों में मेरे 2 लाख 99 हजार फॉलोअर हो गए थे और मुझे लगा कि 'पागल हो गए लोग।'

मंधाना और भारतीय टीम का 2017 वर्ल्ड कप के बाद स्वदेश पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ था। मंधाना ने उन पलों को याद करते हुए कहा, 'किसी ने हमारे फाइनल में पहुंचने की उम्मीद नहीं की थी, इसलिए हमने अपने टिकट पहले ही बुक करा लिए थे।' 

स्मृति आखिरी बार हाल में खत्म हुए वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप में खेलती हुई नजर आई थीं। लेकिन वह बिल्कुल भी लय में नहीं दिखी थी और भारत को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 85 रन से करारी शिकस्त मिली थी।  

Open in app