पहली बार वोट डाल कुछ इस तरह स्मृति मंधाना ने किया खुशी का इजहार

भारतीय कप्तान विराट कोहली और स्मृति मंधाना को हाल ही में विजडन क्रिकेटर्स एल्मनैक द्वारा ‘वर्ष के शीर्ष क्रिकेटर’ चुना गया है। मंधाना ने पिछले साल वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 669 और 662 रन बनाए थे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 24, 2019 07:34 PM2019-04-24T19:34:50+5:302019-04-24T19:34:50+5:30

Smriti Mandhana first vote, pic share on twitter | पहली बार वोट डाल कुछ इस तरह स्मृति मंधाना ने किया खुशी का इजहार

पहली बार वोट डाल कुछ इस तरह स्मृति मंधाना ने किया खुशी का इजहार

googleNewsNext

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने 23 अप्रैल को पहली बार मतदान किया। 18 जुलाई 1996 को मुंबई में जन्मी मंधाना ने वोट डालने के बाद अपनी खुशी का इजहार ट्विट पर तस्वीर डाल किया। मंधाना ने इसके कैप्शन में दूसरों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित किया। 

भारतीय कप्तान विराट कोहली और स्मृति मंधाना को हाल ही में विजडन क्रिकेटर्स एल्मनैक द्वारा ‘वर्ष के शीर्ष क्रिकेटर’ चुना गया है। कोहली ने भारत को इंग्लैंड से मिली 1-4 की हार के दौरान पांच टेस्ट में 59.3 के औसत से 593 रन जुटाये और साल का अंत पांच शतक के साथ किया। मंधाना ने पिछले साल वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 669 और 662 रन बनाए। उन्होंने महिलाओं की सुपर लीग में भी 174.68 के शानदार स्ट्राइक रेट से 421 रन जोड़े। मंधाना का यह पहला पुरस्कार है।

स्मृति मंधाना की शानदार बल्लेबाजी को देखते हुए लोग उन्हें महिला क्रिकेट टीम का विराट कोहली कहते हैं। विराट की तरह स्मृति भी क्रिकेट की दुनिया में शीर्ष पर चमक रही हैं और वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं। स्मृति मंधाना को आईसीसी ने साल 2018 के लिए 'वर्ष की महिला क्रिकेटर' और 'वर्ष की महिला वनडे प्लेयर' चुना था।

Open in app