SL vs WI: ओशाने थॉमस ने झटके 5 विकेट, वेस्टइंडीज ने पहले टी20 में श्रीलंका को हराकर बनाई 1-0 की बढ़त

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 25 रनों से मात देकर 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

By सुमित राय | Published: March 5, 2020 10:41 AM2020-03-05T10:41:55+5:302020-03-05T10:42:49+5:30

SL vs WI: Oshane Thomas take 5 wickets, West Indies beat Sri Lanka by 25 runs in 1st T20I | SL vs WI: ओशाने थॉमस ने झटके 5 विकेट, वेस्टइंडीज ने पहले टी20 में श्रीलंका को हराकर बनाई 1-0 की बढ़त

लेंडल सिमंस की 67 रनों की पारी के बाद ओशाने थॉमस 5 विकेट झटककर विंडीज को जीत दिलाई। (फोटो- एएफपी)

googleNewsNext
Highlightsवेस्टइंडीज ने पहले टी20 मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 25 रनों से हरा दिया।इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।ओशाने थॉमस ने शानदार गेंदबाजी की और 3 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

लेंडल सिमंस (67 रन) की शानदार बल्लेबाजी के बाद ओशाने थॉमस (5 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने पल्लेकेले स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 25 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है उनकी टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 196 रन बनाए। 197 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 19.1 ओवर में 171 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

वेस्टइंडीज की ओर से लेंडल सिमंस ने शानदार शुरुआत दिलाई और 51 गेंदों में 7 चौके और दो छक्के की मदद से 67 रन बनाए। अंत के ओवरों में आंद्रे रसेल और कीरोन पोलार्ड ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

आंद्रे रसेल 14 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कीरोन पोलार्ड 15 गेंदों में 3 चौके और दो छक्के की मदद से 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके अलावा ब्रैंडन किंग ने 25 गेंदों में 33 और निकोलस पूरन मे 12 गेंदों में 14 रन बनाए।

कीरोन पोलार्ड के करियर का यह 500वां टी20 मैच था और वह 500 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इसके अलावा 34 रन बनाने के साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन भी पूरे कर लिए।

श्रीलंका की ओर से कोई भी गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाया और सभी ने जमकर रन लुटाए। कप्तान लसिथ मलिंगा, इसुरु उडाना, लक्षण संदाकन और वानिंदु हसरंगा को एक-एक विकेट मिला।

श्रीलंका की ओर से कुसल परेरा ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 38 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 66 रनों की पारी खेली, जबकि वानिंदु हसरंगा ने 34 गेंदों में चार चौके की मदद से 44 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी क्रीज पर नहीं टिक पाया।

वेस्टइंडीज की ओर से ओशाने थॉमस ने शानदार गेंदबाजी की और 3 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा रोवमैन पोवेल को दो सफलता मिली, जबकि आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो और शेल्डन कॉट्रेल ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

Open in app