SL vs NZ, 2nd Test: टॉम लैथम की शतकीय पारी से मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड, श्रीलंका अब भी 48 रन आगे

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम 184 गेंदों में 10 चौके की मदद से 111 रन बना लिए हैं और पांचवे विकेट के लिए वॉटलिंग के साथ 70 रनों की साझेदारी कर चुके हैं।

By भाषा | Published: August 25, 2019 01:47 AM2019-08-25T01:47:26+5:302019-08-25T01:47:26+5:30

SL vs NZ, 2nd Test: Tom Latham gives Black Caps the edge after Dhananjaya century | SL vs NZ, 2nd Test: टॉम लैथम की शतकीय पारी से मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड, श्रीलंका अब भी 48 रन आगे

SL vs NZ, 2nd Test: टॉम लैथम की शतकीय पारी से मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड, श्रीलंका अब भी 48 रन आगे

googleNewsNext
Highlightsन्यूजीलैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 196 रन बना लिए थे।श्रीलंका ने धनंजय डी सिल्वा की 109 रन की पारी की बदौलत पहली पारी 244 रन पर समाप्त की थी।श्रीलंकाई टीम दो मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0 से बढ़त बनाए है। 

कोलंबो, 24 अगस्त। सलामी बल्लेबाल टॉम लैथम की नाबाद शतकीय पारी से न्यूजीलैंड ने शनिवार को बारिश से प्रभावित दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 196 रन बना लिए थे। दिन का खेल खत्म होते समय लैथम 111 रन पर नाबाद थे। टॉम लैथम ने पांचवें विकेट के लिए बीजे वॉटलिंग (नाबाद 25) के साथ 70 रन की साझेदारी कर श्रीलंका पर शिकंजा कस दिया। टीम अब भी पहली पारी के आधार पर श्रीलंका से 48 रन पीछे है।

श्रीलंका ने धनंजय डी सिल्वा की 109 रन की पारी की बदौलत पहली पारी 244 रन पर समाप्त की थी। डी सिल्वा ने बीती रात के 32 रन के स्कोर को पांचवें टेस्ट शतक में तब्दील किया। श्रीलंका ने पी सारा ओवल में छह विकेट 144 रन से खेलना शुरू किया था। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने मिलकर सात विकेट हासिल किए, जिससे मेजबान टीम बारिश के कारण कई व्यवधानों के बाद 90.2 ओवर में सिमट गई।

साउदी ने 63 रन देकर चार, जबकि बोल्ट ने तीन विकेट हासिल किए, जिसमें डी सिल्वा का विकेट भी शामिल रहा। डी सिल्वा ने 148 रन की पारी के दौरान 16 चौके और दो छक्के जमाए। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 65 रन का योगदान दिया।

न्यूजीलैंड को हालंकि अच्छी शुरुआत नहीं मिली, जिनके सलामी बल्लेबाज जीत रावल खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन (20), रॉस टेलर (23) और हेनरी निकोल्स (15) अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके, लेकिन लैथम ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने 184 गेंद की पारी में 10 चौके लगाए। श्रीलंकाई टीम दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाए है। 

Open in app