शिखर धवन ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, टी-20 में गोल्डन डक पर आउट होने वाले पहले भारतीय कप्तान

India vs Sri Lanka 3rd T20I Match:  भारतीय कप्तान शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 29, 2021 09:22 PM2021-07-29T21:22:20+5:302021-07-29T21:23:26+5:30

SL vs IND, 3rd T20I Shikhar Dhawan becomes first Indian captain to register golden duck in T20Is | शिखर धवन ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, टी-20 में गोल्डन डक पर आउट होने वाले पहले भारतीय कप्तान

संदीप वारियर को अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने का मौका दिया है।

googleNewsNext
Highlightsदुष्मंथा चमीरा की गेंद पर धनंजय डी सिल्वा ने स्लिप में कैच पकड़ा।68 मैचों के टी20 करियर में धवन का पहला गोल्डन डक था।तीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। 

India vs Sri Lanka 3rd T20I Match: भारतीय कप्तान शिखर धवन ने शर्मनाक रिकॉर्ड रिकॉर्ड बना डाला। अपने नाम एक अवांछित रिकॉर्ड दर्ज कराया। 

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे T20 खेल के दौरान पारी की चौथी गेंद पर आउट होने के बाद धवन T20 क्रिकेट में गोल्डन डक पर आउट होने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए। दुष्मंथा चमीरा की गेंद पर धनंजय डी सिल्वा ने स्लिप में कैच पकड़ा।

यह उनके 68 मैचों के टी20 करियर में धवन का पहला गोल्डन डक था। टी20 करियर में पांचवां और अंतरराष्ट्रीय करियर में तीसरा था। धवन ने टॉस जीतकर कहा कि हम अच्छा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे। हमारी गेंदबाजी काफी मजबूत है, इसलिए हम बचाव करने जा रहे हैं। श्रीलंका ने इससे पहले बुधवार को कोलंबो में 4 विकेट से जीत के साथ सीरीज बराबर कर ली थी।

भारत ने बुधवार का मैच गंवाने वाली अंतिम एकादश में एक बदलाव किया है। उसने चोटिल नवदीप सैनी की जगह संदीप वारियर को अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने का मौका दिया है। श्रीलंका ने भी एक बदलाव किया है तथा चोटिल इसुरू उदाना की जगह पाथुम निसांका को अंतिम एकादश में रखा है। तीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। 

Open in app