भारतीय खिलाड़ी रन के लिए तरसे, 133 रन का लक्ष्य, 20 ओवरों में सिर्फ 7 चौके और एक छक्का लगा, नितीश राणा और संजू सैमसन फेल

 SL vs IND, 2nd T20I: कप्तान शिखर धवन ने संभलकर खेलते हुए 42 गेंद में 40 रन बनाये।

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 28, 2021 10:11 PM2021-07-28T22:11:36+5:302021-07-28T22:13:02+5:30

 SL vs IND, 2nd T20I Indian players target of 133 runs only 7 fours and a six were hit in 20 overs Nitish Rana and Sanju Samson failed | भारतीय खिलाड़ी रन के लिए तरसे, 133 रन का लक्ष्य, 20 ओवरों में सिर्फ 7 चौके और एक छक्का लगा, नितीश राणा और संजू सैमसन फेल

पडिक्कल ने 23 गेंद में 29 रन बनाये।

googleNewsNext
Highlights20 ओवरों में सिर्फ सात चौके और एक छक्का लगा जबकि 42 डॉट गेंदे डाली गई।देवदत्त पडिक्कल ने अपनी संक्षिप्त पारी में ही प्रतिभा की बानगी पेश की।भारी बारिश के कारण धीमी हुई आउटफील्ड पर रन बनाना मुश्किल हो रहा था।

 SL vs IND, 2nd T20I: कोरोना संक्रमण के कारण सितारों के बिना उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में कठिन पिच पर श्रीलंकाई स्पिनरों का सामना करते हुए पांच विकेट पर 132 रन बनाये। पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल ने अपनी संक्षिप्त पारी में ही प्रतिभा की बानगी पेश की।

भारतीय बल्लेबाजों को कितनी कठिनाई हो रही थी, उसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि 20 ओवरों में सिर्फ सात चौके और एक छक्का लगा जबकि 42 डॉट गेंद डाली गई। पिच को देखते हुए भारतीय टीम अपने स्कोर से नाखुश नहीं होगी। कप्तान शिखर धवन ने संभलकर खेलते हुए 42 गेंद में 40 रन बनाये।

भारी बारिश के कारण धीमी हुई आउटफील्ड पर रन बनाना मुश्किल हो रहा था लेकिन पडिक्कल ने 23 गेंद में 29 रन बनाये। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे रुतुराज गायकवाड़ ने 18 गेंद में 21 रन की पारी खेली। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका की शॉर्ट गेंद पर वह पूल शॉट खेलने के प्रयास में मिनोद भानुका को कैच थमा बैठे।

भारतीय टीम में सिर्फ पांच विशेषज्ञ बल्लेबाज उतरे थे लिहाजा धवन ने अपने चिर परिचित आक्रामक अंदाज में नहीं खेला । उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके जड़े लेकिन आफ स्पिनर धनंजय डिसिल्वा को स्लॉग स्वीप लगाने के प्रयास में आउट हो गए। दूसरी ओर पडिक्कल ने धनंजय को स्लॉग स्वीप पर छक्का लगाया।

कप्तान धवन के साथ 32 रन की साझेदारी में विकेटों के बीच उनकी दौड़ भी अच्छी थी। उन्होंने वानिंदु हसरंगा को इसी तरह के शॉट पर चौका लगाया । संजू सैमसन ने एक बार फिर मौका गंवा दिया और 13 गेंद पर सात रन बनाकर आउट हुए। अकिला धनंजय ने उन्हें बोल्ड किया।

Open in app