कपिल देव की भारतीय खिलाड़ियों को सलाह, 'अगर थकान हो रही है हावी तो मत खेलिए आईपीएल'

Kapil Dev: पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा है कि जब आप अपने देश के लिए खेल रहे हों तो भावना अलग होनी चाहिए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 28, 2020 11:37 AM2020-02-28T11:37:29+5:302020-02-28T11:37:29+5:30

Skip IPL if you feel burnt out: Kapil Dev advice to players on burn out complaints | कपिल देव की भारतीय खिलाड़ियों को सलाह, 'अगर थकान हो रही है हावी तो मत खेलिए आईपीएल'

कपिल देव ने कहा कि अगर खिलाड़ी थक गए हैं तो छोड़ दें आईपीएल

googleNewsNext
Highlightsकपिल देव ने कहा है कि थकान की समस्या शारीरिक के साथ-साथ मानसिक भीकपिल ने कहा कि देश के लिए खेलना फ्रेंचाइजी के लिए खेलने से ज्यादा महत्वपूर्ण

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा है कि जो खिलाड़ी भारतीय टीम में नियमति है और उन्हें लगता है कि अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम बहुत व्यस्त है वे आईपीएल छोड़ सकते हैं। 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के वर्तमान दौरे पर रवाना से पहले कहा था कि व्यस्त कार्यक्रम की वजह से वह उस स्थिति के करीब पहुंच रहे हैं जब खिलाड़ियों को सीधे मैदान में लैंड करते हुए खेलना पड़ेगा। 

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल देव ने कहा, 'अगर आपको लगता है कि आप थक रहे हैं, तो आईपीएल मत खेलिए।'

कपिल ने कहा, 'देश के लिए खेलना फ्रेंचाइजी से खेलने से अलग'

कपिल ने कहा, 'वहां आप अपने देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं। तो अगर आपको लगता है कि आप थक गए हैं, तो आप आईपीएल के दौरान हमेशा ही ब्रेक ले सकते हैं। जब आप अपने देश के लिए खेल रहे हों तो भावना अलग होनी चाहिए।' 

कपिल ने ये भी कहा कि देश के लिए खेलते हुए खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहिए और इसके लिए इस बात से समझौता नहीं होना चाहिए कि वे अपनी काफी ऊर्जा फ्रेंचाइजी के लिए खर्च कर रहे हैं।

हालांकि उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज 0-3 से हारने या पहला टेस्ट 10 विकेट से हारने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ियों में किसी भी प्रकार की थकान दिखाई देने से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दिया और कहा, 'मैं नहीं जानता। टीवी पर देखकर मेरे लिए इस पर बयान देना बहुत मुश्किल और अनुचित है।' 

भारत के लिए 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेलने वाले कपिल देव ने कहा कि अपने 16 साल लंबे इंटरनेशनल करियर के दौरान उन्हें भी कई बार ऐसा महसूस हुआ कि वह थक गए हैं। उन्होंने कहा कि थकान की समस्या जितना शारीरिक होती है उतना ही मानसिक और भावनात्मक भी।

Open in app