साइमन टॉफेल ने किया सचिन के खिलाफ 2007 में दिए गलत फैसले का खुलासा, बताया उसके बाद तेंदुलकर ने उनसे क्या कहा था

Simon Taufel, Sachin Tendulkar: क्रिकेट के महानतम अंपायरों में शामिल साइमन टॉफेल ने बताया है कि 2007 में सचिन तेंदुलकर को गलत आउट दिए जाने के बाद मास्टर ब्लास्टर ने उनसे क्या कहा था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 8, 2020 11:22 AM2020-08-08T11:22:04+5:302020-08-08T11:35:12+5:30

Simon Taufel recalls conversation with Sachin Tendulkar regarding a wrong umpiring decision | साइमन टॉफेल ने किया सचिन के खिलाफ 2007 में दिए गलत फैसले का खुलासा, बताया उसके बाद तेंदुलकर ने उनसे क्या कहा था

साइमन टॉफेल ने कहा कि 2007 ट्रेंटब्रिज टेस्ट में सचिन को दिया था गलत आउट (Twitter)

googleNewsNext
Highlightsसाइमन टॉफेल ने माना, 2007 में ट्रेंटब्रिज टेस्ट में सचिन को दिया था गलत एलबीडब्यू आउटटॉफल ने कहा कि इस गलत फैसले के बाद जब उनकी मुलाकात सचिन से हुई तो उन्होंने नाखुशी नहीं जताई

क्रिकेट के सबसे बेहतरीन अंपायरों की चर्चा होने पर उसमें साइमन टफेल का नाम जरूर शामिल रहता है। वह क्रिकेट इतिहास के सबसे नियमित अंपायरों में से रहे हैं और 2004 से 2008 के बीच लगातार पांच साल आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ अंपायर रहे। हालांकि साइमन टफेल ने भी कई बार गलत फैसले किए, खासतौर पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के खिलाफ उनके कुछ फैसले गलत रहे।

2007 में भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के दौरान जब सचिन तेंदुलकर 91 पर बैटिंग कर रहे थे तो पॉल कॉलिंगवुड की एक गेंद उनके कंधे पर लगी, गेंदबाज ने अपील की और टफेल ने अपनी अंगुली उठा दी। तेंदुलकर इस फैसले से स्पष्ट रूप से नाखुश थे और इस फैसले को पचाने के लिए थोड़ी देर क्रीज पर खड़े रहे। बिग स्क्रीन पर बॉल-ट्रैकिंग ने दिखाया कि गेंद ऑफ स्टंप को लंबे अंतर से छोड़ती हुई जा रही थी। 

साइमन टॉफेल ने माना, सचिन के खिलाफ किए थे कई गलत फैसले

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, टॉफेल ने गौरव कपूर के 22 यार्न्स पॉडकास्ट में माना कि उन्होंने सचिन के खिलाफ कुछ फैसले गलत दिए थे। टॉफल ने ये भी माना कि ट्रेंटब्रिज टेस्ट के फैसले के बाद उनकी सचिन से बात हुई थी, जिससे दोनों के रिश्ते मजबूत हो गए।

टॉफल ने कहा कि इस फैसले से निश्चित रूप से सचिन नाखुश थे। संयोग से अगली सुबह उनकी सचिन से मुलाकत हो गई।

साइमन टॉफेल ने कहा कि उन्होंने सचिन के खिलाफ कई बार गलत फैसले किए (ICC)
साइमन टॉफेल ने कहा कि उन्होंने सचिन के खिलाफ कई बार गलत फैसले किए (ICC)

साइमन ने बताया 2007 में गलत फैसले के बाद सचिन ने उनसे क्या कहा था

टॉफेल ने कहा, 'अगली सुबह मॉर्निग वॉक के दौरान मैं सचिन के पास से गुजरा और कहा, 'देखो, कल मैं गलत समझा था, आप जानते हैं? मैंने इसकी ओर देखा, मैं इसे गलत समझा था। उन्होंने कहा, देखिए साइमन, मैं जानता हूं। उन्होंने कहा, आप एक अच्छे अंपायर हैं, आप अक्सर गलतियां नहीं करते हैं, ठीक है, इसके बारे में चिंता मत करिए।'

टॉफेल ने कहा, 'और उस तरह की बातचीत, जो उन्हें बेहतर महसूस कराने के लिए या मुझे मुझे बेहतर महसूस कराने के लिए माफी नहीं थी, यह सिर्फ एक स्वीकार्यता थी कि हम दोनों वहां अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे थे। यह खेल है, और मैं यह स्वीकार करना चाहता था कि मैं इस तथ्य को जानता था कि वह नाखुश थे, और मैं यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहा था कि ऐसा दोबारा न हो।'

टॉफेल ने कहा, 'हमारे पास एक-दूसरे और हमारी क्षमताओं के लिए एक पारस्परिक सम्मान है, क्योंकि मैंने सचिन को केवल एक बार नहीं बल्कि कई बार गलत आउट दिया। मैंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ गलत फैसला दिया। और मैंने उन सभी उदाहरणों से सीखा है, लेकिन एक चीज जो हमेशा मेरे साथ रहेगी, उन गलतियों के अलावा, हमारे संबंधों के प्रति सम्मान और विश्वास और अखंडता के साथ हम आगे बढ़ते हैं।'

Open in app