Ind A vs NZ A: भारतीय टीम 216 रनों पर सिमटी, 2 विकेट पर 105 रन बनाकर मजबूत स्थिति में पहुंची न्यूजीलैंड की टीम

न्यूजीलैंड ए ने दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान रदरफोर्ड (28) और रविंद्र (47) के विकेट गंवाकर दो विकेट पर 105 रन बनाए।

By भाषा | Published: January 30, 2020 01:59 PM2020-01-30T13:59:22+5:302020-01-30T13:59:22+5:30

Shubman Gill hits 83 but India A bowled out for 216 in 1st unofficial Test vs New Zealand A | Ind A vs NZ A: भारतीय टीम 216 रनों पर सिमटी, 2 विकेट पर 105 रन बनाकर मजबूत स्थिति में पहुंची न्यूजीलैंड की टीम

Ind A vs NZ A: भारतीय टीम 216 रनों पर सिमटी, 2 विकेट पर 105 रन बनाकर मजबूत स्थिति में पहुंची न्यूजीलैंड की टीम

googleNewsNext
Highlightsभारत ए न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट के पहले दिन 216 रन पर सिमट गया।न्यूजीलैंड ए ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 105 रन बनाए।

शुभमन गिल की 83 रन की पारी के बावजूद भारत ए गुरुवार को क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट के पहले दिन 216 रन पर सिमट गया, जिससे मेजबान टीम ने अपना पलड़ा भारी रखा। न्यूजीलैंड ए ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 105 रन बनाए। मेजबान टीम अब सिर्फ 111 रन से पीछे है, जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं।

न्यूजीलैंड ए के कप्तान हामिश रदरफोर्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और हेगले ओवल में भारत ए ने 17वें ओवर तक 34 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। बीस साल के गिल को इसके बाद कप्तान हनुमा विहारी (51) के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 119 रन जोड़कर पारी को संभाला। गिल ने स्वच्छंद होकर बल्लेबाजी की और कई आकर्षक शाट खेले।

ऑफ स्पिनर कोल मैकोची (33 रन पर तीन विकेट) ने विहारी को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। विहारी ने मैकोची पर स्वीप शॉट खेला, लेकिन गेंद सिली मिड आन पर खड़े रचिन रविंद्र के पैर से टकराकर हवा में उछल गई और विकेटकीपर डेन क्लीवर ने आसान कैच लपका। विहारी ने 79 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके मारे। माइकल रे (54 रन पर चार विकेट) ने इसके बाद गिल को भी पवेलियन की राह दिखाकर भारत ए का स्कोर पांच विकेट पर 183 रन किया। दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 83 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और दो छक्के मारे।

इसके बाद भारतीय पारी को सिमटने में अधिक समय नहीं लगा। न्यूजीलैंड ए ने दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान रदरफोर्ड (28) और रविंद्र (47) के विकेट गंवाकर दो विकेट पर 105 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज विल यंग 26 जबकि अयाज पटेल एक रन बनाकर खेल रहे हैं।

Open in app