शुभमन गिल को वेस्टइंडीज दौरे पर ना चुने जाने का दुख, कह दी ये बात

शुभमन ने 31 जनवरी 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उस सीरीज में शुभमन ने 2 मैच खेले और महज 16 ही रन बना सके थे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 23, 2019 04:27 PM2019-07-23T16:27:21+5:302019-07-23T16:30:06+5:30

Shubman Gill disappointed on not being selected for West Indies tour | शुभमन गिल को वेस्टइंडीज दौरे पर ना चुने जाने का दुख, कह दी ये बात

शुभमन गिल को वेस्टइंडीज दौरे पर ना चुने जाने का दुख, कह दी ये बात

googleNewsNext

वेस्टइंडीज दौरे को लेकर बीसीसीआई ने तीनों फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है, जिसमें शुभमन गिल का नाम शुमार नहीं है। हालांकि शुभमन को टीम में सेलेक्ट होने की काफी उम्मीद थी, लेकिन सीनियर क्रिकेट टीम की घोषणा के साथ ही उन्हें झटका लगा।

गिल ने कहा, "मैं रविवार का इंतजार कर रहा था कि भारत की सीनियर क्रिकेट टीम की घोषणा होगी। मुझे उम्मीद थी कि कम से कम मैं एक टीम में तो चुना ही जाऊंगा। ये निराशाजनक है कि मैं टीम में नहीं चुना गया, लेकिन मैं इस एक बात को सोचकर अपना समय बर्बाद नहीं करूंगा। मैं रन बनाता रहूंगा और अपनी खेल से चयनकर्ताओं को प्रभावित करता रहूंगा।"

शुभमन ने 31 जनवरी 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उस सीरीज में शुभमन ने 2 मैच खेले और महज 16 ही रन बना सके। इस दौरान गिल के बल्ले से सिर्फ 2 ही बाउंड्री देखने को मिल सकी थी।

वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम 3 अगस्त से 3 सितंबर तक 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। 3 अगस्त से शुरू हो रहे इस दौरे के लिए भारतीय टीम में कई बदलाव किए गए हैं। वर्ल्ड कप में खेले कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और युवा चेहरों को मौका दिया गया है।

ये है भारतीय टीम:

टी20 सीरीज: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।

वनडे सीरीज: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी,  भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी

टेस्ट सीरीज: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव

Open in app