IPL 2021: श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, जानिए कब होगी कंधे की सर्जरी

श्रेयस अय्यर की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल के पिछले सत्र में फाइनल में पहुंची थी। नौ अप्रैल से शुरू होने वाले आगामी सत्र के लिये ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया है।

By भाषा | Published: April 2, 2021 12:32 PM2021-04-02T12:32:21+5:302021-04-02T13:11:08+5:30

Shreyas Iyer to undergo surgery for shoulder injury on April 8 | IPL 2021: श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, जानिए कब होगी कंधे की सर्जरी

मैच के दौरान चोटिल हुए थे श्रेयस अय्यर। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsदिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन श्रेयस अय्यर के बिना ही खेलेगी।श्रेयस अय्यर की गैर-मौजूदगी में ऋषभ पंत टीम की कमान संभालेंगे।पिछले सीजन दिल्ली की टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फाइनल खेला था।

कंधे की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के आखिरी दो मैच और इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर होने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की सर्जरी आठ अप्रैल को होगी। यह 26 साल का खिलाड़ी पुणे में 23 मार्च को खेले गये पहले एकदिवसीय में जॉनी बेयरस्टॉ के शॉट को डाइव लगाकर रोकने के प्रयास में चोटिल हुआ था।

चोटिल होने के बाद वह काफी दर्द में दिखे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।इस मामले की जानाकरी रखने वाले एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ श्रेयस (अय्यर) के चोटिल कंधे का आठ अप्रैल को ऑपरेशन होगा।’’

अय्यर लगभग चार महीने तक खेल से दूर रहेंगे। उन्होंने इंग्लैंड की काउंटी टीम लंकाशर की तरफ से एकदिवसीय टूर्नामेंट खेलने का करार किया था । चोट के कारण 23 जुलाई से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में अब उनकी भागीदारी की संभावना कम है।

अय्यर ने पिछले सप्ताह ट्वीट किया था, ‘‘ वे कहते हैं, जितनी बड़ी निराशा होगी, वापसी उतनी ही मजबूत होगी। मैं जल्द ही वापसी करूंगा।’’उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आपके संदेशों को पढ़ रहा हूं । आपके प्यार और समर्थन से अभिभूत हूं। दिल की गहराई से आप सब का शुक्रिया।’’
 

Open in app