मुंबई के लिए रणजी मैच नहीं खेलकर आलोचकों के निशाने पर आए श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, टीम को मिली 10 विकेट से करारी हार

Shreyas Iyer, Shivam Dube: रेलवे के खिलाफ मुंबई के लिए रणजी मैच न खेलकर श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे आलोचकों के निशाने पर आए

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 28, 2019 12:52 PM2019-12-28T12:52:54+5:302019-12-28T12:52:54+5:30

Shreyas Iyer, Shivam Dube under fire for missing Mumbai Ranji Trophy match against Railways | मुंबई के लिए रणजी मैच नहीं खेलकर आलोचकों के निशाने पर आए श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, टीम को मिली 10 विकेट से करारी हार

शिवम दुबे (बाएं) और श्रेयस अय्यर रेलवे के खिलाफ रणजी मैच में मुंबई के लिए नहीं खेले थे

googleNewsNext
Highlightsरेलवे के खिलाफ रणजी मैच में नहीं खेले श्रेयस अय्यर और शिवम दुबेएमसीए को अय्यर और दुबे का ये रवैया पसंद नहीं आया, ले सकता है ऐक्शन

मुंबई को रणजी ट्रॉफी राउंड-3 के मैच में शुक्रवार (27 दिसंबर) को रेलवे के हाथों 10 विकेट से मिली करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ियों श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे के इस मैच में मुंबई के लिए न खेलने को लेकर सवाल उठ खड़े हुए हैं। 

ये दोनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे, जो 22 दिसंबर को खत्म हो चुकी है और अब ये दोनों 5 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का हिस्सा है। 

लेकिन 26 दिसंबर से शुरू हुए मुंबई के रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों को कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेलना था, लेकिन इसके बावजूद ये दोनों मुंबई के लिए रणजी मैच न खेलकर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। 

मुंबई के लिए रणजी नहीं खेलकर मुश्किलों में घिरेंगे अय्यर, शिवम दुबे 

रेलवे के खिलाफ मैच में श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे के न खेलने की मुंबई के कई पूर्व क्रिकेटरों ने आलोचना की है। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली ने लिखा, 'ये देखकर निराशा हुई कि श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे इस मैच में नहीं खेले जबकि इंटरनेशनल मैच 5 दिन दूर है।'

वहीं मुंबई के पूर्व ओपनर शिशिर हट्टंगड़ी ने भी लिखा, 'श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए क्यों नहीं खेले?'

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई क्रिकेट असोसिएशन (एमसीए) को भी अय्यर और दुबे का मुंबई के लिए न खेलना रास नहीं आया है ये दोनों इस बात को लेकर मुश्किलों में घिर सकते हैं।

एमसीए ले सकता है अय्यर और दुबे के खिलाफ ऐक्शन

एमसीए के एक अधिकारी ने कहा, 'मुंबई क्रिकेट के लिए ये एक दुर्भाग्यपूर्ण मामला है। उन्होंने हमें बताया कि उन्हें बीसीसीआई द्वारा आराम की सलाह दी गई थी। हालांकि, जब हमने चयनकर्ता से पता किया तो उन्होंने बताया कि चयनकर्ताओं की तरफ से इन दोनों को ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया है।' 

इस अधिकारी ने कहा, 'तो उन्हें आराम लेने के लिए किसने कहा? भारतीय टीम के फिजियो ने या ट्रेनर ने? या फिर उन्होंने खुद से ये फैसला किया और बोर्ड के कंधे पर रखकर बंदूक चला दी? ये बात एमएसीए में किसी को पसंद नहीं आई है। इस मुद्दे पर एमसीए की शीर्ष परिषद की बैठक में चर्चा की जाएगी। हम जल्द ही कोई ऐक्शन ले सकते हैं।'

एमसीए के एक अन्य अधिकारी ने इस बात पर दुख जताया कि रणजी में खेलना अब मुंबई के स्टार खिलाड़ियों की प्राथमिकता नहीं रहा है। 

उन्होंने कहा, 'एकनाथ सोलकर अपने पिता के निधन के बाद श्मशान से सीधा बेबोर्न स्टेडियम गए थे और मुंबई के लिए रणजी फाइनल जीता था। सुधाकर अधिकारी ने सुबह 9.03 बजे शादी की थी और उसके तुरंत बाद बेबोर्न स्टेडियम पहुंचकर रणजी में शतक जड़ा था और फिर शाम को रिसेप्शन में पहुंचे थे और अपने साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाया था। आज के युवाओं में मुंबई के लिए उसी तरह का समर्पण नहीं है।'

Open in app