शोएब मलिक और हफीज को रमीज राजा ने दी संन्यास लेने की सलाह, मलिक ने 'चलिए एक साथ रिटायर होते हैं' कहते हुए कर दिया ट्रोल

Shoaib Malik: पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शोएब मलिक ने उन्हें और मोहम्मद हफीज को संन्यास लेने की सलाह देने वाले रमीज राजा को मजेदार कमेंट करते हुए कर दिया ट्रोल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 9, 2020 11:08 AM2020-04-09T11:08:07+5:302020-04-09T11:08:07+5:30

Shoaib Malik trolls Ramiz Raja for suggesting Mohammad Hafeez and him to retire | शोएब मलिक और हफीज को रमीज राजा ने दी संन्यास लेने की सलाह, मलिक ने 'चलिए एक साथ रिटायर होते हैं' कहते हुए कर दिया ट्रोल

खुद को संन्यास की सलाह देने वाले रमीज राजा को शोएब मलिक ने मजेदार कमेंट से किया ट्रोल

googleNewsNext
Highlightsरमीज राजा ने शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज को टी20 वर्ल्ड से पहले दी संन्यास की सलाहशोएब मलिक ने राजा से मजेदार अंदाज में कहा, 'चलिए एक साथ रिटायर होते हैं'

कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर रमीज राजा ने मोहम्मद हफीज और शोएब मलिका को अपने रिटायरमेंट पर विचार करते हुए जेंटमैन गेम से सम्मानपूर्वक विदा लेने की अपील की थी। 

इस साल अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए बड़ी टीमें इस टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटी हैं और वर्ल्ड कप में जीत के लिए युवा खिलाड़ियों को प्रमोट कर रही हैं। इसी को देखते हुए राजा ने पीटीआई से कहा था, 'मुझे लगता है कि अगर वे अब रिटायर होते हैं तो इससे पाकिस्तान क्रिकेट को मदद मिलेगी। हमारे पास खिलाड़ियों का अच्छा पूल है और हमें आगे बढ़ना चाहिए।'

शोएब मलिक ने दिया रमीज राजा की रिटायरमेंट सलाह का जवाब

जब इस खबर पर पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक की नजर पड़ी तो उन्होंने रमीज राजा को मजेदार कमेंट के साथ ट्रोल कर दिया। मलिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'हां रमीज भाई सहमत हूं। क्योंकि हम तीनों ही अपने करियर के अंत में हैं, तो आइए सम्मानपूर्वक साथ में रिटायर हो जाते हैं। आइए इसे 2022  में करें?'

मलिक और हफीज की पाकिस्तानी टीम के पिछले साल अक्टूबर में श्रीलंका हाथों घर में वाइटवॉश और फिर ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसके घर में मिली करारी हार के बाद टीम टी20 में वापसी हुई थी। ये दोनों पीएसएल 2020 के पहले बाबर आजम की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से जीत हासिल करने वाली पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे।

शोएब मलिक ने इससे पहले पाकिस्तान के 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने के बाद 50 ओवर फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।

वर्तमान में कोरोना की वजह से दुनिया भर की क्रिकेट गतिविधियां ठप हो गई हैं। इसकी वजह से आईपीएल और पीएसएल जैसे टूर्नामेंट भी स्थगित हो चुके हैं। पीसीबी अब पीएसएल के बाकी बचे मैचों को इस साल के अंत में आयोजित करने पर विचार कर रहा है, जिसमें लाहौर कलंदर्स, मुल्तान सुल्तांस, पेशावर जल्मी और कराची किंग्स खिताब की दौड़ में शामिल हैं।

Open in app