युवराज के रिटायरमेंट पर बोले शोएब अख्तर, पहले बॉलर्स को खिलाते थे, अब बच्चों को खिलाओ

युवराज ने भारत की तरफ से 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने टेस्ट मैचों में 1900 और वनडे में 8701 रन बनाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: June 11, 2019 04:55 PM2019-06-11T16:55:56+5:302019-06-11T17:02:03+5:30

Shoaib Akhtar’s Special Message to yuvraj singh, watch this video | युवराज के रिटायरमेंट पर बोले शोएब अख्तर, पहले बॉलर्स को खिलाते थे, अब बच्चों को खिलाओ

युवराज के रिटायरमेंट पर बोले शोएब अख्तर, पहले बॉलर्स को खिलाते थे, अब बच्चों को खिलाओ

googleNewsNext

रिटायरमेंट का फैसला लेने पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने युवराज सिंह को शुभकामनाएं दी हैं। अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए युवराज को खास संदेश दिया है।

अख्तर ने कहा, जल्दी से दो बच्चे पैदा कर लो... ये ज्यादा जरूरी है। क्योंकि पहले बॉलर्स को खिलाते थे... अब बच्चे खिलाओगे...।" 30 नवंबर 2016 को युवराज सिंह ने एक्ट्रेस हेजल कीच से शादी की थी।

अंतर्राष्ट्रीय मैचों के अलावा आईपीएल से भी संन्यास ले चुके युवराज ने भारत की तरफ से 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने टेस्ट मैचों में 1900 और वनडे में 8701 रन बनाए। उन्हें वनडे में सबसे अधिक सफलता मिली। टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम पर 1177 रन दर्ज हैं।

बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने करियर के तीन महत्वपूर्ण क्षणों में विश्व कप 2011 की जीत और मैन आफ द सीरीज बनना, टी20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के जड़ना और पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में 2004 में पहले टेस्ट शतक को शामिल किया। विश्व कप 2011 के बाद कैंसर से जूझना उनके लिये सबसे बड़ी लड़ाई थी।

Open in app