शोएब अख्तर ने किया 2003 वर्ल्ड कप में खुद से जुड़े 'दुखद रहस्य' का खुलासा, मैच से पहले लिए थे चार-पांच इंजेक्शन

Shoaib Akhtar: पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 2003 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को मिली 6 विकेट से हार की वजह का खुलासा किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 6, 2019 03:45 PM2019-08-06T15:45:24+5:302019-08-06T15:47:28+5:30

Shoaib Akhtar reveals sad secret about 2003 World Cup, which Pakistan loss to India | शोएब अख्तर ने किया 2003 वर्ल्ड कप में खुद से जुड़े 'दुखद रहस्य' का खुलासा, मैच से पहले लिए थे चार-पांच इंजेक्शन

शोएब अख्तर ने 2003 वर्ल्ड कप के दौरान वकार यूनिस की कप्तानी की आलोचना की है

googleNewsNext

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत के खिलाफ खेले गए 2003 वर्ल्ड कप में खुद से जुड़े एक 'दुखद रहस्य' का खुलासा किया है, जिसमें उनकी टीम को 6 विकेट से शिकस्त मिली थी।

1 मार्च 2003 में दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में खेले गए ग्रुप चरण के मैच में पाकिस्तानी टीम 274 रन के लक्ष्य का बचाव करने में असफल रही थी। भारतीय टीम ने ये मैच सचिन तेंदुलकर की 98 रन की जोरदार पारी की मदद से जीत लिया था।

शोएब ने किया 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की हार की वजह का खुलासा

शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट एक वीडियो में खुलासा किया है कि कैसे उनकी फिटनेस और वकार यूनिस की खराब कप्तानी की वजह से पाकिस्तान वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने से चूक गया।

अख्तर ने कहा, 'मेरे पूरे करियर में भारत के खिलाफ 2003 वर्ल्ड कप मैच सबसे निराशाजनक मैच था। हम बहुत ही अच्छी गेंदबाजी लाइन-अप होने के बावजूद 274 रन के लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे थे।'

'रावलपिंडी एक्सप्रेस' ने खुलासा किया है कि मैच से पहले की रात उन्हें अपने बाएं घुटने में चार-पांच इंजेक्शन लेने पड़े थे, जिससे वह सुन्न हो गया था। 

उन्होंने कहा, 'इंजेक्शन की वजह से मेरे बाएं घुटने में पानी भर गया था और उसमें कोई संवेदना नहीं थी।'

शोएब ने कहा, 'हमारी पारी की समाप्ति पर मैंने अपने टीम के साथी खिलाड़ियों से कहा कि हमने शायद 30-40 रन कम बनाए हैं। हालांकि, टीम के सभी ये कहते हुए मुझ पर चिल्लाने लगे कि अगर 273 का स्कोर पर्याप्त नहीं तो फिर क्या पर्याप्त है।' 

अख्तर ने कहा, 'उन्होंने कहा कि हम भारत को ऑल आउट करने में सफल होंगे। हालांकि, मैं जानता था कि पिच बैटिंग के लिए अच्छी है और ये दूसरी पारी में भी वैसी ही रहेगी।'

Open in app