शोएब अख्तर ने की तारीफ, कहा- अगर मुझे पाकिस्तान के बाहर कहीं सबसे ज्यादा 'प्यार' मिला तो वो भारत है

शोएब अख्तर ने कोविड-19 से निपटने के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य से भारत-पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज कराने के अपने सुझाव पर कपिल देव के बयान पर प्रतिक्रिया दी है।

By भाषा | Published: April 12, 2020 07:31 PM2020-04-12T19:31:21+5:302020-04-12T19:31:21+5:30

Shoaib Akhtar responds to remarks from Kapil Dev on Indo-Pak series | शोएब अख्तर ने की तारीफ, कहा- अगर मुझे पाकिस्तान के बाहर कहीं सबसे ज्यादा 'प्यार' मिला तो वो भारत है

शोएब अख्तर ने की तारीफ, कहा- अगर मुझे पाकिस्तान के बाहर कहीं सबसे ज्यादा 'प्यार' मिला तो वो भारत है

googleNewsNext

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोविड-19 महामारी के लिये राहत प्रयासों के तहत भारत-पाक श्रृंखला के अपने प्रस्ताव पर कपिल देव की आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि इस भारतीय महान खिलाड़ी को पैसे की जरूरत नहीं है, पर हर किसी को इसकी जरूरत है।

बुधवार को अख्तर ने भारत और पाकिस्तान के बीच टीवी के लिये तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का प्रस्ताव दिया था जिससे दोनों देशों में इस महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिये फंड जुटाया जा सके। कपिल ने हालांकि अख्तर के प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा था कि भारत को धन की जरूरत नहीं है और एक क्रिकेट मैच के लिये जिंदगियों का जोखिम नहीं उठाया जा सकता।

अख्तर ने ‘आजतक’ से बात करते हुए कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कपिल भाई उस बात को समझ पाये जो मैं कहने की कोशिश कर रहा था। हर किसी को वित्तीय रूप से नुकसान होगा। यह समय एक दूसरे के साथ मिलकर राजस्व जुटाने का है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पूरी दुनिया के लोग इस मैच को देखेंगे। कपिल ने कहा कि उन्हें धन नहीं चाहिए और निश्चित रूप से उन्हें इसकी जरूरत नहीं। लेकिन हर किसी को जरूरत है। मुझे लगता है कि इस सुझाव पर जल्द ध्यान दिया जायेगा।’’

अख्तर ने कहा, ‘‘मैं कपिल भाई का काफी सम्मान करता हूं। वह बहुत अच्छे इंसान हैं और हमारे सीनियर हैं। वह अपने मेहमानों की काफी खातिर करते हैं। भारत में मेरा काफी अच्छा ध्यान रखा गया था। अगर मुझे पाकिस्तान के बाहर कहीं सबसे ज्यादा प्यार मिला तो वो निश्चित रूप से भारत है। लेकिन मैं व्यापक परिदृश्य में बात कर रहा हूं।’’

Open in app