शिखर धवन का खुलासा, 'पाकिस्तानी फैन ने कहा था 15 रन बनाकर हो जाओगे आउट', स्टार ओपनर ने ऐसे दिया जोरदार जवाब

Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन ने 2015 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 73 रन की शानदार पारी खेली थी, भारत ने उस मैच में 76 रन से जोरदार जीत दर्ज की थी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 29, 2020 12:03 PM2020-05-29T12:03:07+5:302020-05-29T13:08:33+5:30

Shikhar Dhawan reveals a Pakistani fan said you will get out for 15 runs, recalls 2015 World Cup match against Pakistan | शिखर धवन का खुलासा, 'पाकिस्तानी फैन ने कहा था 15 रन बनाकर हो जाओगे आउट', स्टार ओपनर ने ऐसे दिया जोरदार जवाब

शिखर धवन ने 2015 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ बनाए थे 73 रन (File Photo)

googleNewsNext
Highlightsशिखर धवन ने 2015 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 76 गेंदों में बनाए थे 73 रनभारत ने कोहली के शतक की मदद से 300 रन बनाते हुए पाकिस्तान को दी थी 76 रन से मात

टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन को आईसीसी टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है। धवन ने 2015 वर्ल्ड कप में 8 मैचों में 412 रन बनाए जबकि 2019 वर्ल्ड कप में चोट की वजह से बाहर होने से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा था। 

यूट्यूब शो डबल ट्रबल में भारती महिला क्रिकेटरों जेमिमा रोड्रिग्ज और स्मृति मंधाना के साथ बातचीत में स्वीकार किया कि उन्हें वर्ल्ड कप में  पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ंत के दौरान सबसे ज्यादा दबाव महसूस होता है। 

पाकिस्तान के खिलाफ 2015 वर्ल्ड कप के दौरान हुई भिड़ंत को याद करते हुए धवन ने कहा, 'मुझे मैदान के माहौल की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ मैच में और ज्यादा दबाव महसूस होता है। वहां बहुत से लोग होते हैं, संगीत, ये एकदम अलग ही अहसास है।'

2015 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तानी फैन ने धवन को कहा था, '15 रन बनाकर हो जाओगे आउट'

धवन ने बताया कैसे पाकिस्तान के खिलाफ 2015 वर्ल्ड कप मैच से पहले पाकिस्तानी फैंस ने उन्हें कहा था कि वह इस मैच में 15 रन बनाकर आउट हो जाएंगे।

धवन ने 2015 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हुई भिड़ंत को याद करते हुए कहा, 'मुझे अब भी पाकिस्तान के खिलाफ ऐडिलेड में हमारा 2015 का वर्ल्ड कप मैच याद है। ये टूर्नामेंट में हमारा पहला मैच था। जब हम मैच से एक दिन पहले प्रैक्टिस के लिए गए, तो वहां लोगों का एक बड़ा समूह था। अगले दिन जब मैं मैच के लिए जगा तब भी वहां कई लोग मौजूद थे। उस समय मेरी फॉर्म उतनी अच्छी नहीं थी और मैं वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में सीरीज में अच्छा नहीं खेला था।'

धवन ने कहा, 'हमारा पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ था और जब मैं मैदान पर उतर रहा था। पाकिस्तानी फैंस चिल्ला रहे थे, 'तू तो 15 रन बनाकर आउट हो जाएगा।' मैंने कहा, 'ओह ठीक है।' और इसके बाद मैंने 73 रन बनाए और उन्हीं लोगों ने मेरे पविलियन लौटते समय मेरे लिए तालियां बजाईं। भारतीय फैंस के लिए टीम इंडिया को आईसीसी इवेंट्स में पाकिस्तान के खिलाफ कैसे भी जीत हासिल करनी चाहिए।'  

भारत ने 2015 वर्ल्ड कप में ऐडिलेड में खेले गए मैच में विराट कोहली के 107, सुऱेश रैना के 74 और शिखर धवन के 73 रन की मदद से पहले खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 300 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान मिस्बाह उल हक की 76 रन की पारी के बावजूद 47 ओवर में 224 रन पर सिमटते हुए 76 रन से मैच हार गई थी। 

Open in app