शिखर धवन ने बताया कोहली और धोनी में से कौन है बेस्ट भारतीय बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ कप्तान भी चुना

Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने इरफान पठान के साथ बातचीत में सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज और अपने पसंदीदा बैटिंग पार्टरन का नाम बताया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 14, 2020 03:43 PM2020-05-14T15:43:53+5:302020-05-14T15:43:53+5:30

Shikhar Dhawan picks between Virat Kohli and Dhoni; names best Indian batsman and captain | शिखर धवन ने बताया कोहली और धोनी में से कौन है बेस्ट भारतीय बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ कप्तान भी चुना

धवन ने रोहित को अपना पसंदीदा बैटिंग पार्टनर चुना (AFP)

googleNewsNext
Highlightsशिखर धवन धोनी और कोहली समेत कुल पांच भारतीय कप्तानों के नेतृत्व में खेले हैंधवन ने रोहित की तारीफ करते हुए कहा, 'उन्होंने वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन किया और पांच शतक जड़े'

शिखर धवन इस समय सीमित ओवरों के क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनरों में शामिल हैं। ये स्टार बल्लेबाज अपने दमदार शॉट्स के अलावा सोशल मीडिया पर फैंस का मनोरंजन करने के लिए भी चर्चित हैं। 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में धवन टीम इंडिया के पूर्व ओपनर इरफान पठान के साथ सोशल मीडिया पर बातचीत कर रहे थे। ये मजा तब दोगुना हो गया जब धवन के साथ रैपिड-फायर राउंड खेला। धवन ने बेस्ट भारतीय कप्तान से लेकर अपने पसंदीदा बैटिंग पार्टनर और वर्तमान में बेस्ट भारतीय बल्लेबाज के नाम बताने तक कई सवालों के जवाब दिए।

धवन ने बताया सर्वश्रेष्ठ भारतीय कप्तान का नाम

धवन ने धोनी की कप्तानी में सभी फॉर्मेट में अपना डेब्यू किया है। उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान को भारत का सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुना। 

धवन ने कोहली की कप्तानी में खेले 21 टेस्ट, 66 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में क्रमश: 1419, 2873 और 634 रन बनाए। वह धोनी की कप्तानी में 12 टेस्ट, 56 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में क्रमश: 789, 2217 और 411 रन बनाए। वास्तव में धवन 5 भारतीय कप्तानों के नेतृत्व में खेले हैं, जिनमें विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और अजिंक्य रहाणे शामिल हैं।

धवन ने रोहित शर्मा को बताया पसंदीदा बैटिंग पार्टनर

वहीं धवन ने विराट कोहली को 'वर्तमान में सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज' करार दिया। धवन ने इरफान से कहा, '(सर्वश्रेष्ठ बैटिंग पार्टनर होंगे) रोहित शर्मा...मैं केवल विराट और धोनी की कप्तानी में खेला हूं, इसलिए अभी के लिए धोनी भाई।'

धवन ने साथ ही पिछले साल हुए आईसीसी वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी तारीफ की। धवन ने कहा, 'रोहित ने वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन किया और उन्होंने पांच शतक जड़े।'

उनके द्वारा सामना किए गए सबसे मुश्किल गेंदबाज का नाम पूछने पर धवन ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क का नाम लिया।

धवन ने साथ ही कहा कि आईपीएल होना चाहिए। उन्होंने कहा, 'वास्तव में, आईपीएल होना चाहिए क्योंकि लोगों को इससे सकारात्मकता मिलेगी। अभी, केवल कोरोना वायरस की खबरें हैं और इसका डर है।'

Open in app