टेस्ट टीम में वापसी को बेताब शिखर धवन, बोले- मैंने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है

शिखर धवन ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 8, 2020 03:57 PM2020-09-08T15:57:49+5:302020-09-08T16:03:20+5:30

Shikhar dhawan hope is not broken said i can return in test team of india | टेस्ट टीम में वापसी को बेताब शिखर धवन, बोले- मैंने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है

टेस्ट टीम में वापसी को बेताब शिखर धवन, बोले- मैंने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है

googleNewsNext
Highlightsशिखर धवन की नहीं टूटी है उम्मीद।भारत की टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद।2 साल पहले खेला था टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट।

टीम इंडिया में सीमित ओवरों के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सितंबर 2018 के बाद से कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013 में डेब्यू टेस्ट की पहली ही पारी में शिखर धवन ने 174 गेंदों में 187 रन बनाए थे। धवन ने भारत के लिए महज 34 टेस्ट ही खेले हैं, और अब उनकी जगह इस फॉर्मेट में दूसरे ओपनर ले चुके हैं।

हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के 'गब्बर' को यकीन है कि वह एक बार फिर टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करेंगे। धवन का कहना है कि लाल गेंद के मुकाबले में मौका मिलने पर वह अपना बेस्ट देंगे। 

मैंने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में धवन ने कहा, "मैं टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हूं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मैं वापसी की उम्मीद छोड़ चुका हूं। जब भी मुझे मौका मिलेगा, जैसे कि पिछले साल रणजी में मैंने एक शतक लगाया था और फिर वनडे में वापसी की थी, अगर मुझे मौका मिलता है तो क्यों नहीं, मैं वापसी करूंगा। मैं बेस्ट करने की कोशिश करूंगा। अगले साल भारत में टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है इस वजह से मुझे प्रदर्शन करने की जरूरत है।"

अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक नजर

शिखर धवन 34 टेस्ट की 58 पारियों में 1 बार नाबाद रहते 2315 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक, 5 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 136 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 7 बार नाबाद रहते हुए धवन 5688 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में धवन 17 सेंचुरी और 29 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 61 मुकाबलों में शिखर 10 अर्धशतक की मदद से 1588 रन बना चुके हैं।

आईपीएल की तैयारी में धवन

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-13 की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है। भारत में कोरोने के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर इस बार ये लीग दुबई में आयोजित करवाई जा रही है, जिसके लिए दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने काफी पहले ही प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

Open in app