शेन वॉटसन ने इस टी20 लीग को कहा अलविदा, कहा- यादें हमेशा रहेंगी मेरे साथ

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला शेन वॉटसन ने बिग बैश लीग को अलविदा कह दिया जिससे अपने देश में उनका पेशेवर कैरियर खत्म हो गया।

By भाषा | Published: April 26, 2019 10:47 PM2019-04-26T22:47:10+5:302019-04-26T22:47:10+5:30

Shane Watson retires from Big Bash League | शेन वॉटसन ने इस टी20 लीग को कहा अलविदा, कहा- यादें हमेशा रहेंगी मेरे साथ

वॉटशन अभी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे हैं।

googleNewsNext

सिडनी, 26 अप्रैल। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला शेन वॉटसन ने बिग बैश लीग को अलविदा कह दिया जिससे अपने देश में उनका पेशेवर कैरियर खत्म हो गया। आईपीएल में खेल रहे 37 वर्ष के वॉटसन पिछले तीन सत्र से सिडनी थंडर्स टीम के कप्तान थे। उन्होंने 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था।

वाटसन ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं सिडनी थंडर्स में सभी को तहेदिल से धन्यवाद देता हूं। पिछले चार सत्र की शानदार यादें हैं जो हमेशा मेरे साथ रहेंगी।’’

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज वॉटसन ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को 96 रन बनाए। शानदार फॉर्म चल रहे वॉटसन ने इस सीजन में खेले 12 मैचों में 20.91 की औसत और 133.51 की स्ट्राइक रेट से 251 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन राबर्ट्स ने उन्हें बीबीएल में सफल कैरियर पर बधाई देते हुए कहा, ‘‘शेन वॉटसन सीमित ओवरों में सबसे रोमांचक खिलाड़ियों में से है। उसने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और बिग बैश लीग में अपार योगदार दिया है।’’

Open in app