शेन वॉर्न ने बताया अपने युग के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों का नाम, कहा, 'ये दोनों थे, दिन का उजाला था और फिर थे बाकी बल्लेबाज'

Shane Warne: महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने अपने युग के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का नाम बताते हुए कहा कि एक में थी हर परिस्थिति में खेलने की क्षमता, दूसरे में बड़ा स्कोर बनाने की भूख

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 31, 2020 02:47 PM2020-03-31T14:47:40+5:302020-03-31T14:47:40+5:30

Shane Warne names Sachin Tendulkar and Brian Lara best batsmen of his era | शेन वॉर्न ने बताया अपने युग के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों का नाम, कहा, 'ये दोनों थे, दिन का उजाला था और फिर थे बाकी बल्लेबाज'

शेन वॉर्न ने सचिन और लारा को बताया अपने युग का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

googleNewsNext
Highlightsअगर हमें आखिरी दिन 400 रन के लक्ष्य का पीछा करना हो तो, मैं निश्चित तौर पर लारा को चुनूंगा: वॉर्नअगर मुझे किसी भी परिस्थिति में बैटिंग करने वाले बल्लेबाज को चुनना हो तो मैं तेंदुलकर को चुनूंगा: वॉर्न

महान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने अपने युग के दो सबसे महान बल्लेबाजों के नाम बताए हैं। इस महान लेग स्पिनर ने इंस्टाग्राम पर एक लाइव वीडियो में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को अपने युग के दो सबसे महान बल्लेबाजों के रूप में चुना। 

इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ एक लाइव सेशन के दौरान वॉर्न ने कहा, 'ये दोनों (सचिन, लारा) थे, इसके बाद दिन का उजाला था और उसके बाद बाकी के बल्लेबाज थे।'

वॉर्न ने कहा कि सचिन में हर परिस्थितियों का सामना करने की क्षमता थी जबकि लारा में बड़ा स्कोर बनाने और बड़ा लक्ष्य हासिल करने की भूख थी। 

सचिन और लारा में किसे चुनेंगे, शेन वॉर्न ने दिया जवाब
 
ये पूछे जाने पर कि इन दोनों बल्लेबाजों में से वह किसे चुनेंगे, 'वॉर्न ने कहा, अगर मुझे किसी भी परिस्थिति में बैटिंग करने वाले बल्लेबाज को चुनना हो, तो ये तेंदुलकर और लारा के बीच असली मुकाबला होगा, लेकिन मैं तेंदुलकर को चुनूंगा।'

उन्होंने आगे कहा, 'अगर हमें आखिरी दिन 400 रन के लक्ष्य का पीछा करना हो तो, मैं निश्चित तौर पर लारा को चुनूंगा।'
 
सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट में 53.78 के औसत से 15921 रन बनाए और 463 वनडे में 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए। वहीं लारा ने 131 टेस्ट मैचों में 52.88 के औसत से 11953 रन और 299 वनडे में 19 शतकों और 63 अर्धशतकों की मदद से 10405 रन बनाए।

इसी सेशन के दौरान वॉर्न ने अपनी ऑल टाइम ऑस्ट्रेलियाई इलेवन चुनी और एलन बॉर्डर को इसका कप्तान चुना। उन्होंने इस टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया, जो उनके करियर के दिनों में खेले।

शेन वॉर्न की सर्वकालिक महान ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट एकादश: मैथ्यू हेडन, माइकल स्लेटर, रिकी पोंटिंग, मार्क वॉ, एलन बॉर्डर (c), स्टीव वॉ, एडम गिलक्रिस्ट, टिम मे, जेसन गिलेस्पी, ग्लेन मैकग्राथ और ब्रूस रीड।

Open in app