शाकिब अल हसन ने बैटिंग के बाद बॉलिंग में भी किया कमाल, बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 में 36 रन से दी मात

Shakib Al Hasan: शाकिब अल हसन के ऑलराउंड खेल की मदद से बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 में 36 रन से हराकर सीरीज की 1-1 से बराबर

By भाषा | Published: December 20, 2018 11:02 PM2018-12-20T23:02:18+5:302018-12-20T23:02:18+5:30

Shakib Al Hasan shines, as Bangladesh beat Windies by 36 runs in 2nd T20 | शाकिब अल हसन ने बैटिंग के बाद बॉलिंग में भी किया कमाल, बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 में 36 रन से दी मात

शाकिब अल हसन के ऑलराउंड खेल से जीता बांग्लादेश

googleNewsNext

ढाका, 20 दिसंबर: कप्तान शाकिब अल हसन के आलराउंड खेल और लिटन दास के अर्धशतक की मदद से बांग्लादेश ने दूसरे टी20 मैच में गुरुवार को यहां वेस्टइंडीज को 36 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर करायी। 

लिटन दास (34 गेंदों पर 60 रन) के टी20 में दूसरे अर्धशतक तथा शाकिब (नाबाद 42) और महमुदुल्लाह (नाबाद 43) के बीच पांचवें विकेट के लिये केवल सात ओवर में 89 रन की अटूट साझेदारी से बांग्लादेश ने चार विकेट पर 211 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाया। 

शाकिब ने इसके बाद अपनी स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखाया तथा 21 रन देकर पांच विकेट लिये जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

उनकी इस शानदार गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज रोवमैन पावेल के 50 रन के बावजूद 19.2 ओवर में 175 रन पर आउट हो गया। कैरेबियाई टीम की तरफ से दूसरा बड़ा स्कोर शाई होप का रहा जिन्होंने 19 गेंदों में 36 रन बनाये।

शाकिब को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वेस्टइंडीज ने पहला टी20 मैच आठ विकेट से जीता था। तीसरा और निर्णायक मैच 22 दिसंबर को खेला जाएगा।

Open in app