शाकिब अल हसन पर बैन, प्रधानमंत्री शेख हसीना बोलीं- उन्होंने गलती की, लेकिन बोर्ड साथ है

बांग्लादेश के कप्तान और स्टार हरफनमौला शाकिब पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे वह तीन नवंबर से शुरू हो रहे भारत दौरे पर नहीं आ सकेंगे।

By भाषा | Published: October 30, 2019 08:44 AM2019-10-30T08:44:17+5:302019-10-30T08:45:07+5:30

Shakib Al Hasan Made A Mistake, Cricket Board Will Stand By Him: Sheikh Hasina | शाकिब अल हसन पर बैन, प्रधानमंत्री शेख हसीना बोलीं- उन्होंने गलती की, लेकिन बोर्ड साथ है

शाकिब अल हसन पर बैन, प्रधानमंत्री शेख हसीना बोलीं- उन्होंने गलती की, लेकिन बोर्ड साथ है

googleNewsNext

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और देश के क्रिकेट बोर्ड ने निलंबित हरफनमौला शाकिब अल हसन को मदद की पेशकश करते हुए कहा है कि उन्होंने गलती की है लेकिन वह इससे सबक लेकर समझदार होकर वापसी करेंगे। 

एक संदिग्ध भारतीय सटोरिये द्वारा आईपीएल समेत तीन बार पेशकश किये जाने की जानकारी नहीं देने पर बांग्लादेश के कप्तान और स्टार हरफनमौला शाकिब पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे वह तीन नवंबर से शुरू हो रहे भारत दौरे पर नहीं आ सकेंगे। शाकिब पर एक साल का पूर्ण प्रतिबंध और 12 महीने की अवधि का निलंबित प्रतिबंध लगाया गया है। 

यह तब लागू होगा अगर शाकिब आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता का पालन नहीं करते हैं। वह अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग और ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक होने वाले टी20 विश्व कप में नहीं खेल सकेंगे। हसीना ने बीडीन्यूज24 से कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि शाकिब ने गलती की है और उन्हें इसका अहसास है। सरकार आईसीसी के फैसले में कुछ नहीं कर सकती, लेकिन बीसीबी उनके साथ है।’’ 

बीसीबी ने एक बयान में कहा ,‘‘हमें उम्मीद है कि वह बेहतर और समझदार क्रिकेटर बनकर वापसी करेगा और प्रतिबंध पूरा होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट की कई साल तक सेवा करेगा। निलंबन के दौरान बीसीबी क्रिकेट में वापसी के उसके प्रयासों में साथ देगा। बीसीबी आईसीसी के फैसले का सम्मान करता है और भ्रष्टाचार के खिलाफ उसकी भी यही राय है।’’

Open in app