शाकिब अल हसन ने किया कमाल, टेस्ट में सबसे तेज 3000 रन-200 विकेट का डबल पूरा कर रचा इतिहास

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन नया रिकॉर्ड बनाते हुए टेस्ट इतिहास में सबसे तेज 200 विकेट और 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए

By भाषा | Published: November 24, 2018 06:05 PM2018-11-24T18:05:09+5:302018-11-24T18:05:09+5:30

Shakib Al Hasan becomes fastest to take 200-wicket, 3000-run double in test cricket | शाकिब अल हसन ने किया कमाल, टेस्ट में सबसे तेज 3000 रन-200 विकेट का डबल पूरा कर रचा इतिहास

शाकिब अल हसन ने टेस्ट क्रिकेट में रचा नया इतिहास

googleNewsNext
Highlightsशाकिब अल हसन बने टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट-3000 रन का डबल बनाने वाले खिलाड़ीशाकिब ने 54 टेस्ट में ये कमाल करते हुए इयान बॉथम को पीछे छोड़ा, बॉथम ने 55 टेस्ट में बनाया था रिकॉर्डशाकिब की कप्तानी में पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने विंडीज को 64 रन से हराते हुए सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

चटगांव, 24 नवंबर:बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसनटेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 3000 रन और 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गये हैं।

शाकिब ने यह अनोखा 'डबल' 54 टेस्ट मैचों में पूरा कर इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी इयान बॉथम का रिकार्ड तोड़ा। बॉथम ने 55 मैचों में इस उपलब्धि को हासिल किया था। 

इसके दोनों खिलाड़ियों के अलावा क्रिस केयर्न्स (58), एंड्र्यू फ्लिंटॉफ (69) और कपिल देव (73) इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं। 

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने शनिवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने करियर का 200वां विकेट लिया। वह ऐसा करने वाले अपने देश के पहले गेंदबाज है। 

शाकिब के नाम इस मैच से पहले 53 टेस्ट में 196 विकेट थे। उन्होंने दूसरी पारी में कीरेन पावेल को अपना 200वां शिकार बनाया। टेस्ट मैच में उन्होंने दो बार 10 विकेट और 18 बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिये है। 

उन्होंने 2008 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी में 36 रन पर सात विकेट लिये थे जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के खिलाफ है। उन्होंने 2014 में खुलना में 124 रन देकर 10 विकेट लिये थे। शाकिब ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी मैच में 10 विकेट लिये थे।

Open in app