BAN Vs WI: शाई होप ने ठोकी इंटरनेशनल टी20 की तीसरे सबसे तेज फिफ्टी, वेस्टइंडीज की 8 विकेट से जीत

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 19 ओवर में 129 रन पर आउट हो गयी।

By भाषा | Published: December 17, 2018 05:18 PM2018-12-17T17:18:47+5:302018-12-17T17:18:47+5:30

shai hope hits half century as west indies beat bangladesh by 8 wickets in 1st t20 | BAN Vs WI: शाई होप ने ठोकी इंटरनेशनल टी20 की तीसरे सबसे तेज फिफ्टी, वेस्टइंडीज की 8 विकेट से जीत

शाई होप (फोटो- एएफपी)

googleNewsNext

सिलहट (बांग्लादेश): तेज गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल के चार विकेट के बाद फार्म में चल रहे शाई होप (55) की आतिशी अर्धशतकीय पारी से वेस्टइंडीज ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में सोमवार को यहां बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई। 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 19 ओवर में 129 रन पर आउट हो गयी। होप की 23 गेंद में छह छक्कों और तीन चौकों की मदद से खेली तूफानी पारी से वेस्टइंडीज ने इस लक्ष्य को 55 गेंद बाकी रहते दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

शाई होप की तूफानी पारी

होप ने 16 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और यह इंटरनेशनल टी20 में तीसरी सबसे तेज फिफ्टी है। इससे पहले युवराज सिंह ने 2007 में 12 गेंदों पर जबकि न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो ने 2016 में 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था।

बहरहाल, पहले टी20 में बांग्लादेश के लिए टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला सही नहीं रहा और कप्तान शाकिब अल हसन (61) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। शाकिब ने 43 गेंद की पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाये। कोट्रेल ने चार ओवर में 28 रन देकर चार विकेट लिये। उन्हें दूसरे तेज गेंदबाजों ओशाने थामस (33 रन पर एक विकेट) और कीमो पॉल (23 रन पर दो विकेट) का अच्छा साथ मिला। बांग्लादेश की आधी टीम पावर प्ले में 48 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने तेज तर्रार शुरूआत की और पावर प्ले में टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाकर अंतरराष्ट्रीय रिकार्ड की बराबरी की। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस साल फरवरी में और नीदरलैंड ने मार्च 2014 में इसी मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ शुरूआती छह ओवर में 91 रन बनाये थे। 

सलामी बल्लेबाज होप ने मेहंदी हसन मेराज के छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर 16 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। उनसे तेज अर्धशतक सिर्फ भारत के युवराज सिंह (12 गेंद) और न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो (14 गेंद) ही लगा पाए हैं।

कीमो पॉल ने 14 गेंद में तीन छक्के के साथ नाबाद 28 रन बनाये और निकोलस पूरन 17 गेंद में 23 रन पर नाबाद रहे।

Open in app