दानिश कनेरिया का चौंकाने वाला खुलासा, कहा, 'शाहिद अफरीदी ने हमेशा मेरे खिलाफ साजिश की'

Danish Kaneria, Shahid Afridi: पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने शुरू से ही भेदभाव किया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 16, 2020 11:50 AM2020-05-16T11:50:00+5:302020-05-16T11:51:58+5:30

Shahid Afridi has always been against me from the beginning: Danish Kaneria | दानिश कनेरिया का चौंकाने वाला खुलासा, कहा, 'शाहिद अफरीदी ने हमेशा मेरे खिलाफ साजिश की'

दानिश कनेरिया ने अफरीदी पर लगाया उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप (File photo)

googleNewsNext
Highlightsशाहिद अफरीदी शुरू से ही मेरे खिलाफ रहे हैं, उन्होंने मुझे वनडे टीम से बाहर रखा: कनेरियाकनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैचों में 261 विकेट लिए पर केवल 19 वनडे ही खेले

पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को लेकर एक सनसनीखेज दावा किया है। कनेरिया ने अफरीदी पर अपने क्रिकेट करियर के दौरान उनके खिलाफ साजिश करने और वनडे टीम से उनके बाहर होने का भी जिम्मेदार ठहराया है। शाहिद अफरीदी पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कनेरिया ने कहा कि कैसे उनके खेलने के दिनों के दौरान वह उन्हें अक्सर टीम से बाहर रखते थे।

फिक्सिंग स्कैंडल में अपनी भूमिका स्वीकार कर चुके कनेरिया ने शोएब अख्तर के विवादास्पद बयान को लेकर खुलासा किया। अख्तर ने कुछ महीनों पहले दावा किया था कि कनेरिया को पाकिस्तानी टीम में धार्मिक भेदभाव का सामना करना पड़ा था। अख्तर के इन आरोपों की पुष्टि करते हुए कनेरिया ने कहा था कि वह उनके साथ अनुचित व्यवहार करने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नामों का खुलासा करेंगे।

दानिश कनेरिया ने अफरीदी पर लगाया उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक कनेरिया ने स्पोर्ट्स तक से इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन के दौरान कहा कि अफरीदी ने घरेलू क्रिकेट के दिनों से ही हमेशा से ही उनके खिलाफ साजिश की। हबीब बैंक लिमिटेड टूर्नामेंट में खेलने के दिनों को याद करते हुए कनेरिया ने कहा कि अफरीदी ने उन्हें रिजर्व लिस्ट में रखा और सफेद गेंद के टूर्नामेंट को खेलने के पर्याप्त मौके नहीं दिए।

इस दागी स्पिनर ने अपने छोटे वनडे करियर का जिम्मेदार अफरीदी को ठहराया और कहा कि उन्हें अफरीदी की वजह से ही सफेद गेंद के क्रिकेट में सीमित मौके मिलते थे। कनेरिया ने कहा, 'शाहिद अफरीदी शुरू से ही मेरे खिलाफ रहे हैं। उन्होंने मुझे वनडे टीम से बाहर रखा।'
 
कनेरिया ने कहा, जब हम एक ही विभाग में खेला करते थे तो वह मुझे बेंच पर बिठाकर रखते थे और उन्होंने मुझे वनडे टूर्नामेंट में खेलने नहीं दिया। मैंने अपने 10 साल के करियर में केवल 16 वनडे खेले, क्योंकि मुझे हर साल केवल दो-तीन वनडे खेलने को मिलते थे। 

39 वर्षीय कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैचों में 261 विकेट लिए और केवल 19 वनडे ही खेल पाए।   

Open in app