IND A vs WI A: शाहबाज नदीम ने झटके 5 विकेट, तीसरा मैच ड्रॉ होने के बावजूद भारत ए ने सीरीज 2-0 से जीती

India A vs West Indies A: शाहबाज नदीम के दूसरी पारी में 5 विकेट के बावजूद वेस्टइंडीज ए ने भारत ए के खिलाफ तीसरा अनधिकृत टेस्ट ड्रॉ करवा लिया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 10, 2019 01:03 PM2019-08-10T13:03:25+5:302019-08-10T13:04:19+5:30

Shahbaz Nadeem takes five wickets, 3rd Unofficial Test ends in draw, India A clinch series 2-0 vs West Indies A | IND A vs WI A: शाहबाज नदीम ने झटके 5 विकेट, तीसरा मैच ड्रॉ होने के बावजूद भारत ए ने सीरीज 2-0 से जीती

शाहबाज नदीम ने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ दो अनधिकृत टेस्ट में झटके 15 विकेट

googleNewsNext
Highlightsभारत ए और वेस्टइंडीज ए के बीच तीसरा अनधिकृत टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ, भारत ने सीरीज जीतीभारत ए से मिले 373 रन के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज ए ने 314/6 का स्कोर बनायाभारत ए के लिए दूसरी पारी में 5 विकेट समेत शाहबाज नदीम ने दो मैचों में झटके 15 विकेट

शाहबाद नदीम के पारी में पांच विकेट के बावजूद जेरेमी सोलोजानो और ब्रैंडन किंग के शानदार अर्धशतकों की मदद से वेस्टइंडीज ए ने भारत ए के खिलाफ शुक्रवार को त्रिनिदाद में तीसरा और आखिरी अनधिकृत टेस्ट ड्रॉ करवा लिया। इसके साथ ही भारत ने 2-0 से सीरीज जीत ली।

भारत ए से मिले 373 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को मैच के आखिरी दिन स्टंप्स के समय 314/6 का स्कोर बनाया। 

वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में जेरेमी सोलोजानो ने 92 रन की शानदार पारी खेली, जबकि ब्रैंडन किंग ने 77 और सुनील एम्ब्रिस ने भी 69 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

शाहबाज नदीम ने दूसरी पारी में झटके 5 विकेट

भारत के लिए शाहबाज नदीम ने 41 ओवर में 103 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि एक विकेट हनुमा विहारी ने लिया। 
नदीम इस सीरीज में भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज बनकर उभरे और तीन मैचों में जिन दो में वह खेले उसकी चार पारियों में से तीन में 5-5 विकेट झटते हुए सीरीज में कुल 15 विकेट लिए।

कई खिलाड़ियों को मिला तैयारी का मौका

इस महीन के अंत में सीनियर टीम के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल कप्तान हनुमा विहारी (224 रन, एक शतक, एक अर्धशतक), रिद्धिमान साहा (137 रन, दो अर्धशतक) और मयंक अग्रवाल (123 रन, एक अर्धशतक) को तैयारियों का अच्छा मौका मिला।

साथ ही इस मैच के तीसरे दिन शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ा और वह गौतम गंभीर को पीछे छोड़ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए। 

संक्षिप्त स्कोर: भारत ए 201 और 365/4 (शुभमन गिल 204) vs वेस्टइंडीज ए-194 और 314/6 (जेरेमी सोलोनाजो 92, ब्रैंडन किंग 77 और सुनील एम्ब्रिस 69, शाहबाज नदीम 103/5) का मैच ड्रॉ।

Open in app