शेफाली वर्मा ने 15 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू कर रचा इतिहास, बनाया ऐसा रिकॉर्ड सचिन भी 'पीछे' छूटे

Shafali Verma: 15 वर्षीय शेफाली वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करते हुए नया इतिहास रच दिया है, जानिए क्या

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 25, 2019 09:34 AM2019-09-25T09:34:35+5:302019-09-25T09:34:35+5:30

Shafali Verma becomes India’s youngest T20 international debutant | शेफाली वर्मा ने 15 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू कर रचा इतिहास, बनाया ऐसा रिकॉर्ड सचिन भी 'पीछे' छूटे

15 वर्षीय शेफाली वर्मा ने भारत के लिए डेब्यू कर रचा इतिहास

googleNewsNext
Highlightsशेफाली वर्मा ने 15 साल 239 दिन की उम्र में किया अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यूशेफाली बनीं भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली सबसे युवा खिलाड़ीभारत ने सूरत में खेले गए इस पहले टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 11 रन से दी मात

15 वर्षीय शेफाली वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को सूरत में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करते हुए इतिहास रच दिया। वह भारत के लिए सबसे कम उम्र में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली क्रिकेटर बन गई हैं। 

शेफाली ने  महज 15 साल 239 दिन की उम्र में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया है। इसके साथ ही वह भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली दूसरी सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं। 

रिकॉर्ड 14 साल 165 दिन की उम्र में भारत के लिए डेब्यू करने वाली गार्गी बनर्जी (vs इंग्लैंड 1978) के नाम है।

सचिन ने 16 साल की उम्र में किया था इंटरनेशनल डेब्यू

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं। सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 को 16 साल 205 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू करते हुए ये रिकॉर्ड बनाया था। 

भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर

15 साल 239 दिन- शेफाली वर्मा v दक्षिण अफ्रीका, 2019*
16 साल 204 दिन- स्नेहा दीप्ति v बांग्लादेश, 2013
16 साल 261 दिन- स्मृति मंधाना v बांग्लादेश, 2013
17 साल 109 दिन- देविका वैद्य v दक्षिण अफ्रीका, 2014
17 साल 157 दिन- लतिका कुमारी v इंग्लैंड, 2009

वर्मा को भारतीय टीम में उनके घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बाद चुना गया, जिसमें उन्होंने छह शतकों और तीन अर्धशतकों की मदद से 1923 रन बनाए थे। 

शेफाली अपने पहले मैच में कोई कमाला नहीं दिखा पाईं और अफ्रीकी पेसर शबमनिम इस्माइल ने उन्हें जीरो पर आउट कर दिया।

शेफाली वर्मा की क्रिकेट यात्रा काफी रोचक रही है। 6 साल पहले सचिन तेंदुलकर को खेलते देखकर उन्होंने क्रिकेटर बनने का फैसला किया। सचिन को अपना आदर्श मानने वाली शेफाली वर्मा को उनकी आक्रामक बैटिंग के लिए जाना जाता है।

भारत ने सूरत में खेले गए इस पहले टी20 मैच में दीप्ति शर्मा और हरमनप्रीत कौर के दमदार प्रदर्शनों की मदद से 11 रन से जीत हासिल की। 

Open in app