शादमान का डेब्यू मैच में अर्धशतक, बांग्लादेश ने विंडीज के खिलाफ ढाका टेस्ट के पहले दिन बनाए 259 रन

Shadman Islam: शादमान इस्लाम ने बांग्लादेश के लिए अपने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक जड़ा, मेहमान टीम ने ढाका टेस्ट में विंडीज के खिलाफ पहले दिन बनाए 259 रन

By भाषा | Published: November 30, 2018 06:52 PM2018-11-30T18:52:41+5:302018-11-30T18:52:41+5:30

Shadman Islam hits fifty on debut, as Bangladesh made 259 on 1st day of 2nd test vs Windies | शादमान का डेब्यू मैच में अर्धशतक, बांग्लादेश ने विंडीज के खिलाफ ढाका टेस्ट के पहले दिन बनाए 259 रन

शादमान इस्लाम ने डेब्यू टेस्ट में जड़ा अर्धशतक

googleNewsNext

ढाका, 30 नवंबर: अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे शादमान इस्लाम की 76 रन की पारी से बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को यहां पांच विकेट पर 259 रन बनाये। 

दिन का खेल समाप्त होने के समय कप्तान शाकिब अल हसन 55 और महमुदुल्ला 31 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों के बीच 69 रन की अटूट साझेदारी हो गयी है। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के लिए शादमान और सौम्य सरकार (19) ने अच्छी शुरुआत दिलायी। दोनों के बीच 42 रन की साझेदारी को पहले घंटे के खेल के बाद रोस्टोन चेज (61 रन पर एक विकेट) ने तोड़ा। 

इसके बाद मोमिनुल हक और मोहम्मद मिथुन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। दोनों बल्लेबाजों ने 29-29 रन का योगदान दिया। केमार रोच (38 रन पर एक विकेट) ने मोमिनुल को आउट किया। देवेन्द्र बिशू (69 रन पर दो विकेट) ने मिथुन को पविलियन भेजा। 

बिशू ने शादमान को अपना दूसरा शिकार बनाया। शादमान ने एलबीडब्ल्यू आउट होने से पहले 199 गेंद की पारी में छह चौके लगाये। शादमान के आउट होने के बाद शाकिब ने एक छोर संभाले रखा तो वहीं मुशफिकुर रहीम (14) शेरमोन लुइस (35 रन पर एक विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गये। 

Open in app