सोपोर में आतंकी हमले के समय एक राजनीतिक दल के सात सदस्य मौजूद थे : भाजपा का आरोप

By भाषा | Published: April 17, 2021 07:49 PM2021-04-17T19:49:38+5:302021-04-17T19:49:38+5:30

Seven members of a political party were present at the time of terrorist attack in Sopore: BJP's charge | सोपोर में आतंकी हमले के समय एक राजनीतिक दल के सात सदस्य मौजूद थे : भाजपा का आरोप

सोपोर में आतंकी हमले के समय एक राजनीतिक दल के सात सदस्य मौजूद थे : भाजपा का आरोप

googleNewsNext

श्रीनगर, 17 अप्रैल भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई ने शनिवार को कहा कि सोपोर में हाल हुए आतंकी हमले के समय घटनास्थल पर एक राजनीतिक दल के सात सदस्य मौजूद थे जिन्होंने हेलमेट पहन रखा था, इसलिए इसकी जांच की जरूरत है।

भगवा दल ने पूछा कि क्या संबंधित पार्टी के सदस्यों को हमले की पहले से ही जानकारी थी।

भाजपा के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘उत्तर कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में हाल में एक आतंकी हमले में हमारे दो निगम पार्षदों के मारे जाने के समय एक खास राजनीतिक दल के सात सदस्य मौजूद थे जिन्होंने क्रिकेट हेल्मेट पहन रखे थे...क्या यह राजनीतिक आतंकवाद है? क्या इन सात सदस्यों को पहले से ही पता था कि वहां आतंकी हमला होगा?’’

सोपोर में गत 29 मार्च को हुए आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी और दो निगम पार्षद मारे गए थे।

ठाकुर ने घटना की गहन जांच की मांग की।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वे लोग हेलमेट क्यों पहने हुए थे? पुलिस को इसकी गहन पड़ताल करनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app